Violent Assault in Jarai Village Mother and Sons Attack Family Over Old Grudge मारपीट में मां बेटों के खिलाफ रिपोर्ट, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsViolent Assault in Jarai Village Mother and Sons Attack Family Over Old Grudge

मारपीट में मां बेटों के खिलाफ रिपोर्ट

Sambhal News - 11 मई को गांव जारई में मां और उसके दो बेटों ने एक दंपत्ति और उनके बेटे पर हमला किया। यह घटना पुरानी रंजिश के चलते हुई। बनवारी लाल शर्मा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें हमलावर महिला संतोष और...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 13 May 2025 05:20 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट में मां बेटों के खिलाफ रिपोर्ट

कोतवाली के गांव जारई में 11 मई को मां व उसके दो बेटों ने दंपत्ति व उसके पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया। ग्रामीण ने गांव के तीनों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव असालतपुर जारई निवासी बनवारी लाल शर्मा पुत्र गजेंद्र ने बताया कि वह 11 मई की शाम छह बजे दावत खाने गया था। उसके पीछे गांव की महिला व उसके देा पुत्रों ने पत्नी व पुत्र के साथ गाली गलौज की। बनवारीलाल के गांव पहुंचने पर उसे भी गाली दी गई। उसके विरोध करने पर तीनों हमलावर हो गए और बनवारी लाल व उसकी पत्नी कमलेश, बेटा अर्जुन को मारपीट कर घायल कर दिया।

घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। मारपीट की यह घटना बनवारीलाल के घर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गांव निवासी महिला संतोष व उसके दो पुत्रों अजीत व दिनेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।