Water Supply Crisis in Birni Residents Struggle Amidst Official Negligence दो चापाकल पर निर्भर हैं बाजार के लोग, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsWater Supply Crisis in Birni Residents Struggle Amidst Official Negligence

दो चापाकल पर निर्भर हैं बाजार के लोग

बिरनी के बरमसिया और पलौंजिया बाजार में पानी की गंभीर समस्या है। एक-एक चापाकल पर निर्भर लोग, पलौंजिया में जल स्तर नीचे होने से बोरिंग सूख गए हैं। बरमसिया का चापाकल एक महीने से खराब है। करोड़ों की लागत...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 13 May 2025 05:21 AM
share Share
Follow Us on
दो चापाकल पर निर्भर हैं बाजार के लोग

बिरनी। प्रखण्ड के बरमसिया एवं पलौंजिया बाजार में पीने के पानी की समस्या होने के बाद भी विभाग के अधिकारी का इस और कोई ध्यान नहीं है। बरमसिया एवं पलौंजिया बाजार में एक-एक चापाकल है जिसके भरोसे पूरे बाजार के लोग निर्भर हैं। वहीं पलौंजिया बाजार में जल स्तर नीचे रहने के वजह से लोगों के घरों का बोरिंग भी सुख गया है जिस वजह से लोग सुबह शाम अपने घरों के लिए चापाकल से पानी लेकर जाते हैं। वहीं बरमसिया में जो एक चापाकल था वह पिछले एक महीने से खराब पड़ा है जिस वजह से बाजार के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बरमसिया चौक पर ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना के तहत करोड़ रुपये की लागत बनाई गई जलमिनार शोभा की वस्तु बनी हुई है। संवेदक का कहना है कि स्थानीय मुखिया की लापरवाही से कारण जलमिनार बन्द पड़ा हुआ है। वहीं दूसरी ओर मुखिया का कहना है कि संवेदक आधा अधूरा काम कर चला गया जिस वजह से जलमिनार बन्द है। दोनों के आरोप के बीच बरमसिया-पलौंजिया बाजार के लोग दूर के चापाकल से पानी लाने को मजबूर हैं। पाइपलाइन करने के समय स्थानीय लोगों से कनेक्शन चार्ज भी लिया जा चुका है परन्तु उन्हें आजतक पानी नहीं मिल पाया। पानी टंकी के मरम्मती का काम कर रहे संवेदक ने बताया कि टेंडर के अनुरूप उन्होंने अपना काम पूरा कर विभाग को सूचना दे दिया है। अब स्थानीय मुखिया समिति बनाकर पानी की सप्लाई शुरू कर सकते हैं। परन्तु स्थानीय मुखिया ने इस ओर आज तक ध्यान नहीं दिया जिस वजह से करोड़ों की जलमिनार शोभा की वस्तु बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।