Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsBurglary in Bhuta Ke Gularia Family Robbed of Cash and Jewelry
नकब लगाकर घर से नकदी-गहने चोरी
Bareily News - भुता के गुलारिया जगत गांव में छत्रपाल परिवार के घर में चोरी हो गई। बदमाशों ने घर की दीवार में नकब लगाकर 5000 रुपये, गहने और बर्तन चुरा लिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्र में...
Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 13 May 2025 05:21 AM

भुता के गुलारिया जगत गांव में रविवार को छत्रपाल परिवार के साथ छत पर सोए हुए थे। सुबह नीचे पहुंचे तो घर के पीछे दीवार में नकब देखकर उनके होश उड़ गए। छत्रपाल ने बताया कि बदमाश घर में रखी 5000 की नकदी, गहने और बर्तन चोरी कर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने आसपास के इलाके में कांबिंग की। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। थाना प्रभारी निरीक्षक भारत सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच व चोरों की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।