पूर्व मंत्री अजीत कुमार बने कर्मचारी संघ के संरक्षक
मुजफ्फरपुर में पूर्व मंत्री अजीत कुमार को बीआरएबीयू कर्मचारी संघ का नया संरक्षक नियुक्त किया गया। नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने उन्हें पत्र सौंपकर बधाई दी। अजीत कुमार ने सभी को मिठाई खिलाकर जिम्मेदारी...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पूर्व मंत्री अजीत कुमार बीआरएबीयू कर्मचारी संघ के नये संरक्षक बनाये गये हैं। कर्मचारी संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने सोमवार शाम पूर्व मंत्री को मिलकर उन्हें संरक्षक बनाये जाने का पत्र सौंपा। अजीत कुमार ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को मिठाई खिलाकर मुह मीठा कराया और बधाई दी। उन्होंने कहा कि आप सभी को जो जिमेदारी मिली है, उसका ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करना है। हम हर दुःख सुख में सदैव कर्मचारियों के साथ खड़े हैं। संघ के सचिव गौरव ने पूर्व मंत्री को संरक्षक बनाये जाने का पत्र सौंपा। पूर्व मंत्री से मिलने वालों में अध्यक्ष राम कुमार, राजीव रंजन, अमूल्य कुमार, प्रभात कुमार, विकास मिश्रा, अजीत आर्यन, हिमांशु कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।