स्टेट टीम के लिए ताईक्वांडो खिलाड़ियो का ट्रायल
स्टेट टीम के लिए ताईक्वांडो खिलाड़ियो का ट्रायल

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। गांधी मैदान स्थित खेल भवन में पांचवीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो चौंपियनशिप का आयोजन रविवार को किया गया। ताइक्वांडो सचिव बादल गुप्ता ने बताया कि लखीसराय के अलग अलग गांवों से कुल 110 खिलाड़ी ने भाग लिया। जिसमे कुमार प्रोग्रेसिव स्कूल से कुल 35 खिलाड़ी ने भाग लिया। जबकि अलग अलग जगहों से अन्य खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसका स्टेट ताईकवांडों के लिए चयन हुआ। जबकि ड्रीम ऑफ़ माइंड ताइक्वांडो अकेडमी के कुल 75 खिलाड़ियों ने भाग लिया। समाहरणालय स्थित गांधी मैदान के पास रहे खेल भवन में 20 से 22 मई तक स्टेट लेवल का ताइक्वांडों चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित होगी।
चयनित खिलाड़ी के साथ राज्य के दूसरे जिला के ताइक्वांडों खिलाड़ी स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेकर अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। 11 मई को आयोजित जिला स्तरीय टीम चयन प्रतियोगिता के चयनित खिलाड़ी राज्य स्रीय टूर्नामेंट में भाग लेंगे। मौके पर एसडीएम चंदन के द्वारा सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।