जूनियर एक्टर की डेथ के बाद ही कांतारा एक्टर राकेश पुजारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत
राकेश ने महज 33 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। राकेश के निधन से उनके फैंस काफी सदमे में हैं। स्टार्स से लेकर फैंस तक हर कोई सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।

साउथ इंडस्ट्री से एक बुरी खबर आ रही है। दरअसल कन्नड़ रियलिटी शो कॉमेडी खिलाड़ीलु के तीसरे सीजन के विनर और फेमस कन्नड़ अभिनेता राकेश पुजारी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। राकेश ने महज 33 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। राकेश के निधन से उनके फैंस काफी सदमे में हैं। स्टार्स से लेकर फैंस तक हर कोई सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।
मातम में बदला फैमिली फंक्शन
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि रविवार शाम को उडुपी जिले के करकला तालुक में स्थित निट्टे में एक मेहंदी समारोह के दौरान उन्हें ‘अचानक दिल का दौरा’ पड़ा। ये घटना सुबह 2 बजे के आसपास हुई थी। राकेश को मेहंदी समारोह के दौरान दिल का दौरा पड़ा और उसके तुरंत बाद उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया,, जहां रविवार देर रात उनकी मौत हो गई। राकेश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर प्री-वेडिंग समारोह की एक तस्वीर शेयर की थी।
पूरी की कंतारा चैप्टर 1 की शूटिंग
रिपोर्ट के अनुसार, राकेश ने हाल ही में कंतारा चैप्टर 1 की शूटिंग पूरी की थी। यह फिल्म कंतारा की प्रीक्वल है, जिसमें ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं और इसका निर्देशन भी उन्होंने ही किया है। राकेश ने कन्नड़ धारावाहिक ‘हिटलर कल्याण’ में अपनी भूमिका के जरिए खास पहचान बनाई। रियलिटी टीवी के अलावा वह कन्नड़ और तुलु सिनेमा दोनों में नजर आएं। तुलु फिल्मों में वह ‘पेटकम्मी’, ‘अम्मेर पुलिस’, ‘पम्मना द ग्रेट’, ‘उमिल’ और ‘इलोकेल’ जैसी फिल्मों में नजर आए। उनके अचानक निधन से फैंस सदमे में हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले, एक जूनियर आर्टिस्ट की ब्रेक के दौरान नदी में तैरते समय डूबने से मौत हो गई थी। निर्माताओं ने स्पष्ट किया कि यह घटना फिल्म के सेट पर नहीं हुई थी। इन फिल्मों में किया काम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।