सात माह से बेघर विवाहिता, अब दर्ज हुई रिपोर्ट
Fatehpur News - -ससुरालीजनों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया था -ससुरालीजनों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया था -ससुरालीजनों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया था

जहानाबाद। सात माह पूर्व ससुराल से मारपीट कर बेघर की गई विवाहिता न्याय के लिये पुलिस थानों का चक्कर लगाती रही लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। पीड़िता ने कोर्ट का सहारा लिया। अब कोर्ट के आदेश पर जहानाबाद थाने में पति समेत ससुरालीजनों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पुलिस जांच में जुटी है। ललौली थाने के बरबट गांव निवासी दयावती ने बताया कि 11 जुलाई 2016 को संदीप कुमार उर्फ छोटे पासवान निवासी निरखी थाना जहानाबाद के साथ हुई थी। तीन संताने हुई। जिसमें दो बेटी और एक बेटा है। शादी के कुछ दिन तक सब ठीक रहा लेकिन उसके बाद ससुराल में उसके साथ मारपीट शुरु हो गई।
पति शराब के नशे में घर आता और मारपीट करता। पति की मारपीट में उसकी मां जगदेई भी साथ देती। कई बार नाते रिश्तेदारों के बीच में पंचायत हुई। लेकिन ससुराल वालों में कोई सुधार नहीं हुआ। कई बार सुलह समझौते का प्रयास किया लेकिन कोई बात नहीं बनी और फिर सात अक्टूबर 2024 को पति ने मारपीट कर उसके समस्त गहने छीन कर घर से बाहर निकाल दिया। भाइयों को फोन किया तो वह मायके लिवा ले गए। फिर से सुलह समझौते का प्रयास किया लेकिन पति नहीं माना। तब पुलिस थाने में शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। तब कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।