बालिका की बाली चुराने वाले शातिर की नहीं हो सकी पहचान
Aligarh News - सासनीगेट थाना क्षेत्र में 10 साल की बालिका से कुंडल चोरी करने वाले शातिर की तलाश जारी है। घटना उस समय हुई जब बालिका कोचिंग से लौट रही थी और एक व्यक्ति ने उसे बहला-फुसलाकर उसके कान से बाली निकाल ली।...

- सासनीगेट थाना क्षेत्र में हुई थी घटना, कोचिंग से लौट रही बालिका की बाली उतारकर ले गया था शातिर अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सासनीगेट थाना क्षेत्र में 10 साल की बालिका से कुंडल चोरी करने वाले शातिर की तलाश में पुलिस की दो टीमें लगी हुई हैं। लेकिन, सीसीटीवी में कैद आरोपी की पहचान नहीं हो सकी। सासनीगेट थाना क्षेत्र के बिहारी नगर गली नंबर छह निवासी गौतम माहौर ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि उनकी 10 साल की भतीजी रोशनी शनिवार शाम को कोचिंग पढ़ने के लिए कृष्णा विहार गली नंबर चार में गई थी। वहां से लौटते समय एक व्यक्ति मिला, जो उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ गली नंबर छह पला रोड कल्पना पार्क के सामने ले गया।
इसी बीच उसने बालिका के कान में पड़ी बाली उतार ली। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो आरोपी चलते हुए बालिका की बाली उतारते हुए नजर आ रहा है। इंस्पेक्टर सासनीगेट विनोद कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। --------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।