junior ntr scolds fans for misbehaving, ask them to behave well जूनियर एनटीआर ने बदतमीजी कर रहे फैंस को लगाई लताड़, कहा-तमीज में रहो, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडjunior ntr scolds fans for misbehaving, ask them to behave well

जूनियर एनटीआर ने बदतमीजी कर रहे फैंस को लगाई लताड़, कहा-तमीज में रहो

जूनियर एनटीआर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें फैंस को लताड़ते देखा जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक कुछ फैंस बदतमीजी कर रहे थे। एक्टर ने इन फैंस को गुस्से से जवाब देते हुए तमीज में रहने की बात कही।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
जूनियर एनटीआर ने बदतमीजी कर रहे फैंस को लगाई लताड़, कहा-तमीज में रहो

लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में हाल ही में RRR फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने एक्टर जूनियर एनटीआर को नाराज कर दिया। फैंस की भीड़ ने जबरदस्ती सेल्फी लेने की कोशिश की और हंगामा मचा दिया, जिस पर जूनियर एनटीआर ने नाराजगी जताई। एक्टर ने बदतमीजी कर रहे कुछ फैंस के बर्ताव पर भी सवाल उठाते हुए उन्हें तमीज में रहने की सलाह दी। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है।

फैंस पर गुस्सा हुए जूनियर एनटीआर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में जूनियर एनटीआर अपने फैंस से कहते नजर आ रहे हैं, "मैं सेल्फी दूंगा, लेकिन आपको इंतजार करना होगा। अगर आप ऐसे बिहेव करेंगे तो सिक्योरिटी आपको बाहर निकाल देगी।" इस दौरान उन्होंने फैंस को संयम बरतने और सिक्योरिटी टीम का सहयोग करने की सलाह दी।

RRR की स्पेशल स्क्रीनिंग

यह प्रोग्राम RRR के स्पेशल स्क्रीनिंग के तहत ऑर्गेनाइज किया गया था, जहां जूनियर एनटीआर के साथ उनके को-स्टार राम चरण और डायरेक्टर एसएस राजामौली भी मौजूद थे। रॉयल फिलहारमोनिक ऑर्केस्ट्रा ने लाइव परफॉर्मेंस दी और जैसे ही फिल्म में जूनियर एनटीआर की एंट्री सीन आया, हॉल में तालियों और हूटिंग की गूंज सुनाई दी। फैंस की इस खुशी ने हालांकि कुछ लोगों का बुरा बर्ताव परेशान करने वाला था।

राम चरण के फैंस ने किया हंगामा

इससे पहले भी राम चरण के फैंस पर मैडम तुसाद म्यूज़ियम में हंगामा मचाने के आरोप लगे थे। वहां फैंस ढोल बजाते और जोर-जोर से चिल्लाते नजर आए, जिससे वहां की सिक्योरिटी परेशान हो गई थी। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “जो कुछ लोगों ने किया उसकी वजह से मैं राम चरण से दोबारा नहीं मिल पाया। विदेश में रहते हुए थोड़ा सिविक सेंस दिखाना जरूरी है। ब्रिटिश लोग हमारे बर्ताव पर हंस रहे हैं।” सोशल मीडिया पर ये वीडियोज वायरल हो रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।