गुजरात में एशियाई शेरों की गणना का पहला चरण पूरा
गुजरात में एशियाई शेरों की गणना का पहला चरण सोमवार को पूरा हुआ। 10 से 13 मई तक चार-दिवसीय अभियान में 3,000 स्वयंसेवकों की मदद से शेरों की संख्या का पता लगाया जाएगा। हाई-टेक कैमरा ट्रैप और डायरेक्ट बीट...

अहमदाबाद, एजेंसी। गुजरात में एशियाई शेरों की गणना का पहला चरण सोमवार को संपन्न हो गया। इनकी अंतिम संख्या का पता लगाने के लिए 3,000 स्वयंसेवकों की मदद ली जाएगी। शेरों की पहचान के लिए हाई-टेक कैमरा ट्रैप, हाई-रिजॉल्यूशन कैमरे और रेडियो कॉलर का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही, ‘डायरेक्ट बीट वेरिफिकेशन पद्धति का इस्तेमाल किया जाता है, जो शत-प्रतिशत सटीक पहचान की गारंटी देता है। 16वीं गणना के तहत चार-दिवसीय अभियान 10 से 13 मई तक दो चरणों में चलाया जा रहा है। इसमें 11 जिलों के 58 तालुका में फैले 35,000 वर्ग किलोमीटर को कवर किया गया है।
एक आधिकारिक जानकारी में कहा गया कि प्रारंभिक गणना 10 और 11 मई को की गई थी। अंतिम गणना का काम 12 और 13 मई को क्षेत्रीय, जोनल और उप-क्षेत्रीय अधिकारियों, गणनाकर्ताओं, सहायक गणनाकर्ताओं और निरीक्षकों सहित 3,000 स्वयंसेवकों की मदद से किया जाएगा। जिन जिलों में एशियाई शेरों की गणना का कार्य चल रहा है, उनमें जूनागढ़, गिर सोमनाथ, भावनगर, राजकोट, मोरबी, सुरेंद्रनगर, देवभूमि द्वारका, जामनगर, अमरेली, पोरबंदर और बोटाद शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।