गुजरात में SUV-कार भिड़ंत से मचा कोहराम; दर्दनाक हादसे में 3 भाइयों समेत पांच की मौत
दर्दनाक हादसे में तीन भाइयों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना दोपहर करीब तीन बजे संधेड़ा गांव के पास हुई, जिसमें तीन अन्य लोग घायल भी हो गए हैं।

गुजरात के अहमदाबाद जिले में एसयूवी और कार के बीच भीषण टक्कर की खबर सामने आई है। इस दर्दनाक हादसे में तीन भाइयों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना दोपहर करीब तीन बजे संधेड़ा गांव के पास हुई, जिसमें तीन अन्य लोग घायल भी हो गए हैं। पुलिस ने बताया शवों को पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर भिजवाया है और घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।
अधिकारी ने बताया, अहमदाबाद को भावनगर से जोड़ने वाले राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार एसयूवी विपरीत दिशा से आ रही एक कार से टकरा गई। दुर्घटना के समय एसयूवी में कुल छह पुरुष सवार थे, जबकि कार में दो महिलाएं थीं। इनमें से एसयूवी में सवार तीन भाई और उनका चचेरा भाई, जो भावनगर से अहमदाबाद वापस आ रहे थे, दुर्घटना में मारे गए। पुलिस ने बताया कि पांचवीं पीड़िता एक महिला है। कार सवार महिला भावनगर की ओर जा रही थी।
घटना के वक्त सड़क पर चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में पुलिस को सूचित किया गया। अधिकारी ने बताया कि जैसे ही धोलेरा पुलिस को घटना की सूचना मिली, वे मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। अधिकारी ने बताया कि घायलों को भावनगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।