गोह में कार यात्री शेड से टकराई, चालक की मौत, पेज 3 लीड
कार के उपर गिरा यात्री शेड का मलबा, जेसीबी मशीन से हटाया गया, कार में सवार महिला गंभीर रूप से घायल

गोह थाना क्षेत्र के एनएच-120 पर सोमवार को कैथी नहर के समीप एक कार अनियंत्रित होकर यात्री शेड से टकरा गई, जिससे शेड का मलबा कार पर गिर पड़ा। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक की पहचान रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के तरांव गांव निवासी विनोद सिंह के रूप में हुई। घायल महिला पूनम देवी नासरीगंज के धोबडीहा गांव की निवासी हैं। घटना की सूचना मिलते ही गोह पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से बचाव कार्य शुरू किया।
मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली गई। दोनों को गोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। पूनम देवी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि पूनम अपने मायके गोह प्रखंड के बंदेया थाना क्षेत्र के मलहद गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गई थीं। वहां से विनोद सिंह के साथ कार से अपने घर लौट रही थीं तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि चालक के झपकी आने के कारण यह घटना घटी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।