मोतीपुर का ढाई साल का बच्चा एईएस से पीड़ित
मुजफ्फरपुर में ढाई साल के बच्चे करण कुमार को एईएस की पुष्टि हुई है। उसे चमकी के लक्षणों के कारण 7 मई को एसकेएमसीएच में भर्ती किया गया था और 12 मई को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिले में अब तक कुल 15 एईएस...

मुजफ्फरपुर। मोतीपुर के ढाई साल के बच्चे करण कुमार ने एईएस की पुष्टि हुई है। करण को चमकी के लक्षण आने के बाद सात मई को एसकेएमसीएच में भर्ती किया गया था। बच्चे में एईएस का कारण हाइपोग्लाइसीमिया बताया गया है। ठीक होने के बाद बच्चे को 12 मई को डिस्चार्ज कर दिया गया। एईएस के नये मरीज मिलने से इस वर्ष अब तक जिले में एईएस के 15 केस मिल चुके हैं। जिले में अब तक बोचहां में चार, कुढनी में दो, मीनापुर दो, मोतीपुर में 2, मुशहरी में 3, पारू में दो एईएस के मरीज मिले हैं। विशेष एईएस निरक्षण पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने बताया कि ठीक होने वाले सभी बच्चों की मॉनिटरिंग की जा रही है।
एसकेएमसीएच में इस वर्ष अब तक एईएस के 17 केस मिले हैं, जिनमें मुजफ्फरपुर से 15, सीतामढ़ी से 1, शिवहर से 1 और गोपालगंज से एक मरीज शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।