Aashtabhuji Mahotsav Celebrated in Pipra Village with Distinguished Guests अष्टभुजी महोत्सव से धाम के विकास का लिया गया संकल्प, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsAashtabhuji Mahotsav Celebrated in Pipra Village with Distinguished Guests

अष्टभुजी महोत्सव से धाम के विकास का लिया गया संकल्प

अष्टभुजी धाम, पिपरा को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने का होगा प्रयास फोटो- 12 मई एयूआर 9 कैप्शन- सोमवार को पिपरा गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल विधायक विजय कुमार सिं

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादMon, 12 May 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
अष्टभुजी महोत्सव से धाम के विकास का लिया गया संकल्प

बारुण प्रखंड के पिपरा गांव में अष्टभुजी माता मंदिर के प्रांगण में अष्टभुजी महोत्सव का आयोजन सोमवार को किया गया। अष्टभुजी मंदिर में अखिलेश मिश्रा, नीरज मिश्रा द्वारा विशेष पूजा अर्चना कराई गई। यजमान के रूप में सुधीर पाल, अक्षय लाल गुप्ता, कुंदन भगत शामिल हुए। महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, जदयू के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील कुमार, डॉ चंदन कुमार, मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह, प्रो. विजय कुमार सिंह, चुलबुल सिंह, राजेंद्र सिंह, जिप प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार सिंह, हम के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील चौबे, आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अजय कुमार, कोषाध्यक्ष रामेश्वर भगत, आलोक गुप्ता, संरक्षक अजीत मिश्रा, संयोजक सुरेश विद्यार्थी ने दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

अतिथियों को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जदयू के वरीय नेता सुनील सिंह ने कहा कि शक्ति की पूजा बहुत ही प्राचीन है। नवीनगर विधायक ने कहा कि अष्टभुजी धाम को पर्यटक स्थल का दर्जा दिलाने का प्रयास करेंगे। कहा कि इस धार्मिक स्थल का प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है। यहां के विकास की रूप रेखा तैयार की जाएगी। अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार सिंह ने इस स्थल की प्राचीनता की चर्चा की। शिक्षाविद आनंद कुमार के नेतृत्व में बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुति दी। अष्टभुजी मां पर आधारित भक्ति गीत की प्रस्तुति हुई। इसके साथ ही दहेज गीत की प्रस्तुति दी गई। सामूहिक नृत्य एवं एकल नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई। अध्यक्षता विजय कुमार सिंह ने की जबकि संचालन पूर्व प्रधानाध्यापक राम प्रताप भारती ने किया। इस अवसर पर नीतीश पांडेय, पैक्स अध्यक्ष नरेंद्र पांडेय, पूर्व मुखिया रमेश कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य सुनील यादव, शक्ति मिश्रा, सौनोरा पैक्स के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, मधुसूदन त्रिवेदी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।