Drones seen again from Jammu to Jalandhar flight diverted to Delhi due to blackout in Amritsar जम्मू से जालंधर तक फिर दिखे ड्रोन, अमृतसर में ब्लैकआउट के चलते फ्लाइट दिल्ली डायवर्ट, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsDrones seen again from Jammu to Jalandhar flight diverted to Delhi due to blackout in Amritsar

जम्मू से जालंधर तक फिर दिखे ड्रोन, अमृतसर में ब्लैकआउट के चलते फ्लाइट दिल्ली डायवर्ट

india pakistan tension: भारत और पाकिस्तान के बीच में सहमति के बाद भी आज जालंधर से जम्मू के बीच में ड्रोन उड़ते हुए दिखाई दिए हैं। अमृतसर में एहतियात के तौर पर लगाए गए ब्लैक आउट की वजह से एक फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़, मोनी देवीMon, 12 May 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
जम्मू से जालंधर तक फिर दिखे ड्रोन, अमृतसर में ब्लैकआउट के चलते फ्लाइट दिल्ली डायवर्ट

भारत और पाकिस्तान के बीच में आधिकारिक तौर पर सीजफायर लागू हो चुका है। लेकिन पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के कुछ ही समय बाद जालंधर और जम्मू के सांभा में भी ड्रोन देखे जाने की खबर सामने आई है। इतना ही नहीं पंजाब के होशियार पुर में भी सात से आठ धमाके सुने जाने की खबर सामने आई है। वहीं इससे पहले अमृतसर की कलेक्टर साक्षी साहनी ने एतियात के तौर पर ब्लैक आउट लगाए जाने की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा कि एतियात के तौर पर आज ब्लैक आउट रहेगा और सायरन बजेंगे। सभी लोगों से अपील है कि घरों की लाइटें बंद रखें और ​खिड़कियों से दूर रहें। पैनिक न हों और सावधानी बरतें। जब बिजली आपूर्ति को फिर से बहाल करने का समय होगा, तो हम आपको सूचित करेंगे। एतियात के तौर पह लगाए गए इस ब्लैक आउट की वजह से अमृतसर जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया है।

पंजाब के जालंधर में फिर से ड्रोन देखे जाने की सूचना हैं। डी.सी. जालंधर हिमांशु अग्रवाल का कहना है कि आज रात साढे 9 बजे के करीब शहर के सुरानुस्सी इलाके में फिर से ड्रोन देखे गए हैं, जिसके बाद उक्त इलाके में ब्लैकआउट कर दिया गया है। ड्रोन की मौजूदगी को देखते प्रशासन की तरफ से शहर के सुरानस्सी इलाके में ब्लैकआऊट कर दिया गया है। दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि रात 9.20 मिनट पर जालंधर के मंड गांव के पास एक सर्विलांस ​ड्रोन को सेना की ओर से मार गिराने की सूचना मिली है। एक्सपर्ट की टीम मौके पर जा रही है।

आदमपुर के गांव में नि​ष्क्रिय की पाकिस्तानी मिसाइल

जालंधर के आदमपुर के गांव चूहड़वाली में मार्कफेड की कैनरी के स्टोर में बिना चली मिसाइल मिलने से हड़कंप मच गया। शुक्रवार और शनिवार की रात को आदमपुर व आसपास के इलाकों में धमाके सुनाई दिए थे। इनमें से एक मिसाइल मार्कफेड कैनरी के जेनरेटर रूम में जाकर गिरी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो एयरफोर्स व आर्मी के उच्च अधिकारियों को ये सूचना दी। वायुसेना और आर्मी के जवान मौके पर पहुंचे और मिसाइल को निष्क्रिय कर दिया। यह मिसाइल फटी नहीं, क्योंकि अगर मिसाइल फट जाती तो काफी नुकसान हो सकता था। गौरतलब है कि जालंधर जिले के आदमपुर में एयफोर्स स्टेशन है जो अहम सामरिक महत्व रखता है।

चंडीगढ़, अमृतसर एयरपोर्ट शुरू

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के मद्देनजर 7 मई से बंद पड़ा शहीद भगत सिंह चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट सोमवार सुबह 10:30 बजे से सभी फ्लाइट्स का संचालन बहाल कर दिया गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि पहले की तरह एयरपोर्ट से रोजाना 84 फ्लाइट्स की आवाजाही होगी, जो देश के प्रमुख शहरों के साथ दुबई और अबूधाबी जैसे अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों को भी जोड़ेंगी। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पूर्व संबंधित एयरलाइन से अपडेटेड शेड्यूल की पुष्टि अवश्य करें। वहीं, अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी आज सुबह 10:18 बजे से सभी व्यापारिक, नागरिक, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन के लिए खोल दिया गया।

पंजाब में सीमावर्ती जिलों में बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज

पंजाब में ड्रोन्स की हरकतों को देखते हुए सरहदी जिलों फिरोज़पुर, अमृतसर, पठानकोट, तरनतारन और फाजिल्का में कल भी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। फिरोज़पुर और फाजिल्का में अगले 2 दिनों तक स्कूल-कॉलेज बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

रिपोर्ट: मोनी देवी