CPI Leader Shravankumar s Birth Anniversary Celebrated with Environmental Initiative in Bengali Bigaha पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsCPI Leader Shravankumar s Birth Anniversary Celebrated with Environmental Initiative in Bengali Bigaha

पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

फोटो- 12 मई एयूआर 13 वरण संरक्षण का संदेश दिया। शंभू शरण ने कहा कि पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए जयंती, पुण्यतिथि औ

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादMon, 12 May 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

हसपुरा प्रखंड के बंगाली बिगहा गांव में सोमवार को सीपीआई नेता और सेवानिवृत्त शिक्षक स्व. श्रवण कुमार की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर उनकी स्मृति में ग्रामीणों ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। शंभू शरण ने कहा कि पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए जयंती, पुण्यतिथि और विवाह जैसे विशेष अवसरों पर पौधारोपण के अभियान को तेज किया जा रहा है। उन्होंने इस पहल को सामाजिक जिम्मेदारी का हिस्सा बताया। नेहरू युवा केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर कपिलदेव राम ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अपने पूर्वजों के सम्मान में पौधे लगाना एक प्रेरणादायक और सराहनीय कार्य है।

कार्यक्रम में प्रो. अलखदेव प्रसाद अचल, शिक्षक अरविंद कुमार वर्मा, अभय कुमार, अरुण कुमार रंजन, कामाख्या नारायण सिंह, रामएकबाल सिंह, ब्रजभूषण प्रसाद, सरस्वती देवी, तपेश्वरी सिंह आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।