गेहूं की रेट में आया उछाल, सरकारी क्रय केंद्र सूने
Aligarh News - शनिवार को धनीपुर मंडी में गेहूं का दाम 2510 रुपये प्रति कुंतल तक पहुंच गया, जिससे किसान सरकारी क्रय केंद्रों पर नहीं जा रहे हैं। अधिकारियों ने खरीदारी को बढ़ाने के लिए प्रयास किए हैं, लेकिन किसानों को...

शनिवार को 2510 रुपये कुंतल तक मंडी में बिका गेहूं मंडी में अच्छी कीमत मिलने से क्रय केंद्र पर नहीं जा रहे किसान 15 जून अंतिम तिथि है सरकारी खरीद की अब तक महज 19 प्रतिशत की खरीदारी कर पाया विभाग अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। मंडी में गेहूं के बढ़ते दामों से सरकारी क्रय केंद्रों पर सन्नाटा पसर गया है। जबकि अधिकारियों की तरफ से किसानों से क्रय केंद्रों पर गेहूं विक्रय करने का अनुरोध किया जा रहा है। लेकिन किसान को जब मंडी में गेहूं का अच्छा मूल्य मिलेगा तो वह क्रय केंद्र की तरफ क्यों देखेंगे। मंडी के बढ़ते भाव से क्रय केंद्रों का लक्ष्य प्रभावित हो रहा है।
गेहूं खरीद शुरु होने के बाद से ही गेहूं के दाम में उछाल बना हुआ है। शनिवार को धनीपुर मंडी में गेहूं 2510 रुपये प्रति कुंतल बिका। इसके चलते किसान सीधे व्यापारियों के पास पहुंच गए। इसी तरह गेहूं के दाम में रोज उतार चढ़ाव हो रहा है, जो सरकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 से ज्यादा है। खाद्य विपणन विभाग को अलीगढ़ में 84500 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद करनी है। 102 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। विभाग की तरफ से मोबाइल खरीद योजना भी शुरु कर दी गई है। मगर, किसान को मंडी में अच्छा रेट मिल रहा है। पिसावा में 2500 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से गेहूं बाजार में बेचा जा रहा है। सहकारी समिति पर महज 478 कुंतल की खरीद हुई है। हरदुआगंज में क्रय केंद्र पर सन्नाटा पसरा हुआ है। यहां पर प्रभारियों ने गांव-गांव जाकर किसानों से संपर्क कर गेहूं विक्रय के लिए बोला, इसके बाद भी किसान नहीं पहुंचे। बाजार में उन्हें अच्छा रेट मिल रहा है। अतरौली में व्यापारी 2510 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से गेहूं खरीद रहे हैं। अकराबाद में सरकारी क्रय केद्र पर मात्र 1691 कुंतल की खरीद हो पाई है। लगभग सभी मंडियों का यही हाल है। यहां पर किसानों को तुरंत भुगतान भी हो रहा है। इसके चलते किसान क्रय केंद्र जाने से बच रहे हैं। विभाग को 15 जून तक खरीद का लक्ष्य पूरा करना है। डिप्टी आरएमओ राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि अभी सरकारी क्रय केंद्रों पर 19 प्रतिशत खरीद हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।