Thugs Threaten Government Official in Fatehpur Police Initiate Investigation लेखपाल को दबंगों ने जान से मारने की दी धमकी, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsThugs Threaten Government Official in Fatehpur Police Initiate Investigation

लेखपाल को दबंगों ने जान से मारने की दी धमकी

Fatehpur News - -तहसील के सामने स्थित लेखपाल के कमरे पहुंच धमकाया -तहसील के सामने स्थित लेखपाल के कमरे पहुंच धमकाया-तहसील के सामने स्थित लेखपाल के कमरे पहुंच धमकाया

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 12 May 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
लेखपाल को दबंगों ने जान से मारने की दी धमकी

फतेहपुर। दबंगों ने लेखपाल पर जबरन अपने मन का काम कराने का दबाव बनाया। लेखपाल ने मना किया तो साथियों सहित पहुंच दबंगों ने लेखपाल को तहसील के सामने स्थित उसके कमरे में घेर लिया। गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद सहित चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। सदर तहसील के खंभापुर व मलाका क्षेत्र में तैनात लेखपाल सुनील कुमार निवासी रारी बुजुर्ग कोतवाली बिंदकी ने बताया कि नौ मई को दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब सथरियांव से धारा 80 की जांच करके तहसील आया, तहसील के सामने अपने कमरे पर सरकारी कार्य के लिए अपने कागजात लेने गया।

तभी बलकेश निवासी जयरामनगर व अखिलेश चौहान निवासी राधानगर अपने गिरोह बंद तीन चार साथियो के साथ आकर एक जमीन का नाजायज कार्य को कराने के लिए दबाव बनाने लगे। मना करने पर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दिया और ललकारते हुए कहा कि यदि काम नहीं करोगे और अपने क्षेत्र जयरामनगर की तरफ आओगे तो जान से मार देंगे। दबंगों ने सरकारी कार्य में बाधा डालने की कोशिश की। सरकारी कागज फाड़ने का प्रयास किया। लेखपाल ने दबंगों से जान माल का खतरा बता कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर दो नामजद सहित अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।