Congress Honors Martyrs with Tricolor March in Memory of India-Pakistan War Soldiers तिरंगा मार्च निकाला, शहीदों को श्रद्धांजलि दी, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsCongress Honors Martyrs with Tricolor March in Memory of India-Pakistan War Soldiers

तिरंगा मार्च निकाला, शहीदों को श्रद्धांजलि दी

Bijnor News - कांग्रेसियों ने भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की याद में तिरंगा मार्च निकाला। मार्च गांधी पार्क पहुंचा जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। कांग्रेस के वरिष्ठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 12 May 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
तिरंगा मार्च निकाला, शहीदों को श्रद्धांजलि दी

भारत-पाकिस्तान युद्व में शहीद हुए सैनिकों के लिए कांग्रेसियों ने पैदल तिरंगा मार्च निकाला। कांग्रेसियों ने गांधी पार्क पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर शहीदों को श्रद्वांजलि दी। सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेनरिता राजीव चौधरी, पूर्व आईएएस आरके सिंह, शहर अध्यक्ष हुमायू बेग के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय से हाथों में तिरंगा व लिखी तख्तियां लेकर मौन पैदल मार्च निकाला। कांग्रेस की पैदल तिरंगा मार्च भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्व के दौरान मारे गए शहीद जवानों की याद में निकाला गया। जो मुख्य मार्गों से होकर गांधी पार्क पहुंची। जहां कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्व के दौरान मारे गए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

पैदल तिरंगा मार्च में वरिष्ठ नेता नीरज चौधरी, नजाकत अलवी, मिथलेश वर्मा, मौ. रफत, सलीम एड़., निजामुददीन, जसराम सिंह, हुकम सिंह अकबर नेता, अहसन जमील आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।