Egg Seller Abducted and Beaten by Thugs in Ghaghara Market अंडा विक्रेता को जबरन कार में बैठाकर पीटा, चलती गाड़ी से फेंक कर फरार, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsEgg Seller Abducted and Beaten by Thugs in Ghaghara Market

अंडा विक्रेता को जबरन कार में बैठाकर पीटा, चलती गाड़ी से फेंक कर फरार

Gorakhpur News - घघसरा बाजार में एक अंडा विक्रेता को चार मनबढ़ों ने जबरन कार में बैठा लिया और पिटाई कर घायल कर दिया। लुचुई ओवरब्रिज के पास चलती कार से उसे फेंक दिया गया। पीड़ित ने इलाज करवा कर पुलिस को तहरीर दी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 13 May 2025 05:52 AM
share Share
Follow Us on
अंडा विक्रेता को जबरन कार में बैठाकर पीटा, चलती गाड़ी से फेंक कर फरार

घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा थाना क्षेत्र के घघसरा बाजार निवासी एक अंडा विक्रेता को मनबढ़ों ने रविवार देर रात जबरन कार में बैठा लिया और रास्ते में पिटाई कर घायल कर दिया। लुचुई ओवरब्रिज के पास चलती कार से अंडा विक्रेता को फेंक कर मनबढ़ फरार हो गए थे। पीड़ित ने घटना की जानकारी परिजन को दी। उसका एक निजी अस्पताल में उपचार हुआ। पीड़ित के परिजनों ने अज्ञात कार सवार लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। क्षेत्र के घघसरा निवासी विकास सिंह ने पुलिस को बताया चौराहे पर अंडा और पानी की बोतल बेचने का कार्य करता है।

रविवार देर रात एक कार में चार लोग सवार होकर आए। दुकान पर अंडा खाया और पानी लिया। भुगतान के लिए कहा तो कार में सवार चारों युवकों ने कहा चलो यहां भुगतान कर देगें। करीब 150 रुपये का भुगतान मनबढ़ो ने ऑनलाइन किया। लेकिन, चारों जबरदस्ती कार में खींच कर अंडा विक्रेता को बैठा लिए। चौराहे पर रात की वजह से सुनसान था। कार में चारों युवकों ने मिलकर मुझे मारपीट कर सहजनवा लुचुई ओवरब्रिज पर चलती कार से फेंक कर फरार हो गए, जिससे वह घायल हो गया। परिजनों ने युवक को तत्काल एक निजी अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया और अज्ञात कार सवार के खिलाफ तहरीर दी। एसओ महेश चौबे ने कहा मामला पैसे के लेन-देन का है। सीसीटीवी कैमरे और ऑनलाइन किए गए भुगतान के आधार पर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।