सीएम के कैंप कार्यालय पहुंची यौन शोषण की शिकायत
Basti News - कलवारी की एक युवती ने मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय में यौन शोषण का आरोप लगाया। उसने कहा कि युवक ने शादी का झांसा देकर 15 दिन तक उसे बस्ती में रखा। शादी का दबाव बनाने पर युवक ने शादी से इंकार कर दिया।...

कलवारी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली थानाक्षेत्र की रहने वाली युवती ने मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय गोरखपुर में प्रार्थना पत्र देकर एक युवक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। उसे शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि वह कलवारी थानाक्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने तीन-चार माह पूर्व शादी का झांसा दिया। इसके बाद वह युवक के साथ बस्ती में उसके कमरे में 15 दिन साथ रही थी। उसने जब शादी का दबाव बनाया तो गत चार अप्रैल को युवक अपने दोस्त के बाइक से अपने घर ले जाने के लिए कहकर निकला। लेकिन गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास युवक की मां व बहन मिल गई, जो शादी का विरोध कर रही थीं।
इसके बाद युवक व उसके दोस्त ने धक्का देते हुए कहा कि तुमसे शादी नहीं करेंगे। 20 दिन तक उसके गांव में रही, लेकिन युवक का पता नहीं चला। तीन मई को वह धरने पर बैठी तो एसओ कलवारी व सीओ मौके पर पंहुचे कहा कि दो दिन में युवक को तलाश लेंगे। 21 दिन बीत गया अब तक युवक का पता नहीं चला। वह युवक के गांव में सड़क के किनारे रह रही है। पीड़िता ने उचित कार्रवाई की मांग की है। वहीं कलवारी पुलिस का कहना है कि इस संदर्भ में गत तीन मई को युवती से तहरीर मांगी गई थी, लेकिन अभी तक नहीं दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।