Deoria Faces Water Crisis Amid Rising Heat Inadequate Arrangements for Relief तेज धूप से बढ़ी तपिश, नपा की तैयारी आधी-अधूरी, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria Faces Water Crisis Amid Rising Heat Inadequate Arrangements for Relief

तेज धूप से बढ़ी तपिश, नपा की तैयारी आधी-अधूरी

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। तेज धूप से बढ़ी तपिश का प्रभाव अब लोगों पर देखने

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 13 May 2025 05:52 AM
share Share
Follow Us on
तेज धूप से बढ़ी तपिश, नपा की तैयारी आधी-अधूरी

देवरिया, निज संवाददाता। तेज धूप से बढ़ी तपिश का प्रभाव अब लोगों पर देखने को मिल रहा है। तेज धूप व गर्मी से लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। लेकिन गर्मी से राहत पाने के लिए नगर पलिका परिषद देवरिया की तैयारी आधी- अधूरी है। पालिका द्वारा शहर के मुख्य चौराहों पर न तो पेयजल का पर्याप्त इंतजाम किया गया है और न ही बंद पड़ें आरओ मशीन व स्टैंड पोस्टों को दुरूस्त कराया जा सका है। मौसम के तापमान में दिन प्रतिदिन वृद्धी होती जा रही है, तेज धूप अब अपना कहर लोगों पर बरपाना शुरू कर दिया है। कड़ी धूप के बीच लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।

धूप व गर्मी का असर लोगों पर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। लेकिन अभी तक शहर में धूप व गर्मी से राहत के लिए नपा द्वारा कोई बेहतर प्रबंध नही किया जा सका है, कड़ी धूप में लोगों के लिए शहर के प्रमुख चौराहे पर न तो पेयजल की व्यवस्था है और न ही कहीं धूप से राहत पाने के लिए ठहरने की व्यवस्था है। शहर में घुसते ही लोगों का कंठ सूखते ही पानी के लिए उन्हे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल का पर्याप्त इंतजाम न होने से लोगों को पानी खरीदकर ही गला तर करना पड़ रहा है। शहर के सुभाष चौक, भटवलिया चौराहा, मालवीय रोड, कोतवाली रोड, मेडिकल कालेज रोड व रामलीला मैदान रोड पर कहीं भी पेयजल का प्रबंध नही किया जा सका है और न ही धूप से राहत के लिए कहीं शेड बनाया जा सका है। वहीं कोतवाली चौराहे के समीप लगा स्टैंड पोस्ट की टोटी टूटी हुई हालत में और पानी की टंकी पीछे से धूल फांक रहा है। ऐसा ही हाल अमर ज्योती चौराहे पर लगे आरओ मशीन का भी है। 2022 में 1.93 लाख रूपये खर्च कर लगे इस आरओ की मशीन बंद पड़ी हालत में हैं, वहीं उसकी दो टोटियां भी टूटी हुई हालत में है। रेलवे स्टेशन रोड पर रेल चौकी के पीछे 2017 में लगा प्याऊ भी बन्द हालत में पड़ा हुआ है। जबकि तहसील परिसर में लगा आरओ मशीन भी बन्द हालत में है। जिससे लोगों को पेयजल की सुविधा नही मिल पा रही है, दुकानदार सहित राहगीर व शहर में आने वाले लोग पानी खरीदकर ही पीने को मजबूर हैं। निजी संस्थाओं के आरओ मशीन से गला तर कर रहे हैं लोग शहर में कई जगहों पर लगे निजी संस्थाओं के आरओ मशीन के सहारे ही लोग प्यास लगने पर अपना गला तर कर रहे हैं। शहर के सुभाष चौक व देवरिया- गोरखपुर ओवरब्रिज के नीचे लगे निजी संस्थाओं के आरओ मशीन पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग पानी पीते हैं, वहीं आस-पास के लोग पीने के लिए बोतलों में भी पानी भरकर ले जाते हैं। अगर यह निजी संस्थाए पेयजल का प्रबंध न करें तो इस तेज धूप व गर्मी में लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ जाएंगी। पानी के लिए दर दर भटक रहे हैं पशु तेज धूप व गर्मी ने इंसानों के साथ पशुओं की भी मुश्किलें बढ़ा दिया है। प्यास लगने पर पशु पानी के लि दर- दर इधर - उधर भटक रहे हैं, शहर में कहीं पानी की व्यवस्था न होने से पशु प्यास के कारण हांफते हुए नजर आ रहे हैं। दुकानों के सामने पशुओं के जाने पर कई दुकानदार उन्हे पानी पिला दे रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग हटा दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।