Theft Incident on Jhansi-Kanpur Railway Woman Loses Jewelry and Cash मेमू टे्रन में महिला का नगदी व जेवरात से भरा पर्स चोरी, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsTheft Incident on Jhansi-Kanpur Railway Woman Loses Jewelry and Cash

मेमू टे्रन में महिला का नगदी व जेवरात से भरा पर्स चोरी

Orai News - पुखरायां सेक्शन की घटना, महिला ने चौकी में दी तहरीरपुखरायां से मोंठ जा रही थी महिला, रास्ते में घटना हुईउरई। संवाददाता झांसी कानपुर रेलमार्ग पर टे्रनो

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईMon, 12 May 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
मेमू टे्रन में महिला का नगदी व जेवरात से भरा पर्स चोरी

उरई। झांसी कानपुर रेलमार्ग पर ट्रेनों में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है। अभी पिछले दिनों हुई वारदातों की गुत्थी पूरी तरह से सुलझ नहीं पाई थी कि पुखरायां सेक्शन में एक और वारदात हो गई। महिला के पर्स से नगदी के साथ जेवरात चोरी हो गई है। जीआरपी एसओ उरई का कहना है कि मामला भीमसेन परिक्षेत्र का है। झांसी के मोंठ निवासी यात्री सीता यादव पुत्री साहब सिंह पुखरायां रिश्तेदारी में शामिल होने के लिए आई थी। कार्यक्रम निपटने के बाद वापस कानपुर झांसी मेमू से मोंठ जा रही थी। महिला के अनुसार जैसे ही गाड़ी पुखरायां से चलकर चौरा के पास आई, तभी पर्स उड़ा दिया।

पर्स में हार, मंगलसूत्र, अंगूठी व बिछिया के साथ एक हजार रुपये थे। पर्स गायब देख यात्री के होश फाख्ता हो गए। उसने कंट्रोल के माध्यम से सूचना दी। इसके बाद जीआरपी पुखरायां जाकर घटना से अवगत कराया। मामले की जांच उप निरीक्षक चौकी जीआरपी कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।