IPL रीस्टार्ट की हो रही तैयारी, क्या लौटेंगे विदेशी खिलाड़ी? PSL के लिए हार गए हिम्मत
आईपीएल 2025 फिर से शुरू करने की तैयारियां होने लगी हैं। लेकिन क्या विदेशी खिलाड़ी फिर से इसमें हिस्सा लेने के लिए लौटेंगे, यह एक बड़ा सवाल है।

आईपीएल 2025 फिर से शुरू करने की तैयारियां होने लगी हैं। लेकिन क्या विदेशी खिलाड़ी फिर से इसमें हिस्सा लेने के लिए लौटेंगे, यह एक बड़ा सवाल है। वहीं, पाकिस्तान में होने वाली पीएसएल के लिए तो जैसे विदेशी खिलाड़ी हिम्मत ही हार बैठे हैं। आईपीएल में अभी प्लेऑफ समेत कुल 16 मैच खेले जाने बाकी हैं। वहीं, पाकिस्तान सुपर लीग में भी कुछ मैचेज बाकी हैं। सीमा पर तनाव और हमलों के बीच दोनों देशों में क्रिकेट लीग स्थगित कर दी गई हैं। भारत में एक हफ्ते के लिए आईपीएल स्थगित होने के बाद इसे फिर से शुरू किए जाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान ने पहले पीएस को दुबई में कराने की योजना बनाई। लेकिन जब वहां से हरी झंडी नहीं मिली तो उसने भी टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया।
सीजफायर के बाद फिर शुरू होने वाली है लीग
आईपीएल स्थगित होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शनिवार को अपने देश की फ्लाइट पर सवार हो गए। वहीं, पीएसएल में हिस्सा लेने वाले कंगारू खिलाड़ी भी घर जाने के लिए बेकरार हैं। हालांकि सीजफायर के बाद अब आईपीएल और पीएसएल फिर से शुरू होने के आसार बढ़ गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पीएसएल और आईपीएल में हिस्सा लेने गए क्रिकेटर्स पिछले हफ्ते हुई घटनाओं से पूरी तरह से हिल गए हैं। शनिवार को आई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईपीएल 2025 के बचे हुए 16 मैचों के लिए बीसीसीआई ने बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद के नाम तय किए हैं। इसमें प्लेऑफ के मैच भी शामिल हैं। यह सभी लोकेशंस पाकिस्तानी सीमा से काफी दूर हैं।
यह खिलाड़ी नहीं लौटेंगे वापस
आईपीएल में खेल रहे कुछ बड़े नामों के अब वापस आने के आसार नहीं हैं। इनमें सनराइजर्स हैदराबाद के पैट कमिंस और ट्रैविस हेड जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स टीम में शामिल खिलाड़ियों के लौटने की संभावना भी कम है। यह सभी टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। गौरतलब है कि आईपीएल पहले 25 मई को खत्म होने वाला था। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारी में जुट जाएंगे। यह मुकाबला 11 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाला है।
पीएसएल को लेकर चिंता
विदेशी खिलाड़ियों की सबसे बड़ी चिंता पीएसएल को लेकर है। पाकिस्तान से लौटे बांग्लादेशी खिलाड़ी रिशाद हुसैन ने बताया कि कई खिलाड़ी बुरी तरह से डरे हुए थे। इनमें सबसे ज्यादा हालत इंग्लैंड के ऑलराउंडर टॉम करन की खराब थी, जो रिशाद के मुताबिक बच्चों की तरह रोने लगे थे। इसके अलावा न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डारेल मिचेल ने तो कसम ही खा ली है कि वह कभी भी क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे।