मोटो का नया फोन, मिल सकती है 6720mAh की बैटरी, सेल्फी कैमरा 32MP का, कलर ऑप्शन भी लीक
मोटोरोला अपने नए स्मार्टफोन G86 पावर को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लॉन्च से पहले इस फोन के कलर ऑप्शन और स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। यह फोन चार कलर ऑप्शन में आएगा। फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दे सकती है।

मोटोरोला अपनी G सीरीज के नए स्मार्टफोन Moto G86 Power 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोन की ऑफिशियल लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। इसी बीच ऐंड्रॉयड हेडलाइन्स ने इस फोन के कलर ऑप्शन की जानकारी दे दी है। यह फोन चार कलर ऑप्शन - क्राइसेंथीमम (पेल रेड), कॉस्मिक स्काइ (लैवेंडर), गोल्डेन साइप्रेस (ऑलिव ग्रीन और स्पेलबाउंड (ब्लू ग्रे) में आएगा। रिपोर्ट के अनुसार हर बैक पैनल का टेक्सचर अलग है। स्पेलबाउंड में कंपनी इको लेदर, तो दूसरे में टेक्सचर्ड प्लास्टिक देने वाली है। वहीं, फोन के कॉस्मिक स्काइ कलर ऑप्शन का बैक पैनल फैब्रिक जैसा है।
इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन
शेयर किए गए इमेज को देख कर कहा जा सकता है कि फोन का डिजाइन Moto G86 जैसा है, लेकिन बड़ी बैटरी के चलते G पावर का डिजाइन थोड़ा मोटा और हेवी है। कंपनी इस फोन में 6.67 इंच का pOLED डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में आपको गोरिल्ला ग्लास 7i देखने को मिलेगा। फोन फ्लैट फ्रेम और फ्लैटबैकप्लेट वाला है। इसमें रियर पैनल पर टॉप लेफ्ट साइड में कैमरा मॉड्यूल दिया गया है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें

फोन के राइट साइड में वॉल्यूम और पावर बटन मौजूद है। साथ ही फोन डिवाइस के टॉप में आपको डॉल्बी ऐटमॉस की ब्रैंडिंग दिखेगी। कंपनी का यह फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। रिपोर्ट के अनुसार प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में 50 मेगापिक्सल के Sony LYTIA 600 मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा।
वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6720mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर काम करेगा। फोन को दो साल तक ओएस अपडेट और चार साल तक बाइ-मंथली सिक्योरिटी पैच मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।