गीकबेंच पर दिखा शाओमी का नया फोन, मिल सकती है 16GB रैम और दमदार बैटरी, प्रोसेसर भी धांसू xiaomi civi 5 pro spotted on geekbench ahead of launch may offer 16gb ram and snapdragon 8s gen 4 processor, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi civi 5 pro spotted on geekbench ahead of launch may offer 16gb ram and snapdragon 8s gen 4 processor

गीकबेंच पर दिखा शाओमी का नया फोन, मिल सकती है 16GB रैम और दमदार बैटरी, प्रोसेसर भी धांसू

शाओमी सिवी 5 प्रो की जल्द मार्केट में एंट्री हो सकती है। लॉन्च से पहले यह फोन गीकबेंच के डेटाबेस में दिखा है। कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 दे सकती है। साथ ही यह फोन 6000mAh या इससे ज्यादा की बैटरी से लैस हो सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 11:28 AM
share Share
Follow Us on
गीकबेंच पर दिखा शाओमी का नया फोन, मिल सकती है 16GB रैम और दमदार बैटरी, प्रोसेसर भी धांसू

शाओमी का नया स्मार्टफोन- Xiaomi Civi 5 Pro इस महीने के आखिर में चीन में लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट से लैस होगा। फोन की लॉन्च डेट को अभी कन्फर्म नहीं किया गया है। इसी बीच यह फोन बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच के डेटाबेस में दिख गया है। फोन का मॉडल नंबर 25067PYE3C है। गीकबेंच लिस्टिंग में फोन के ऑफर किए जाने वाले चिपसेट का नाम नहीं बताया गया है, लेकिन सीपीयू के बारे में जो जानकारी दी गई है, उससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट के साथ आ सकता है। फोन अड्रीनो 825 जीपीयू ऑफर किया जा सकता है।

मिल सकता है क्वॉड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले
गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में इस फोन को 1983 और मल्टी-कोर टेस्ट में 6874 पॉइंट मिले हैं। गीकबेंच के अनुसार यह फोन 16जीबी रैम के साथ आएगा। साथ ही इसमें कंपनी ऐंड्रॉयड 15 ऑफर करने वाली है। फीचर्स की बात करें, तो कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ क्वॉड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दे सकती है।

पावरफुल बैटरी के साथ आ सकता है फोन
फोन की बैटरी 6000mAh या इससे ज्यादा की हो सकती है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी इस फोन में पिछले मॉडल के मुकाबले बेहतर लो-लाइट फोटोग्राफी एक्सपीरियंस देने वाली है। फोन के रियर में कंपनी 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस भी ऑफर कर सकती है। भारत में यह फोन शाओमी 15 सिवी के नाम से लॉन्च हो सकता है।

पिछले साल लॉन्च हुआ था शाओमी 14 सिवी

शाओमी का यह फोन पिछले साल जून में भारत में लॉन्च हुआ था। इसमें 6.55 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 3000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। इसमें कंपनी गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 भी दे रही है। फोन 12जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8s जेन 2 दे रही है।

ये भी पढ़ें:वनप्लस का जलवा, बैटरी के मामले में नंबर 1, पीछे छूटे ऐपल और सैमसंग के फोन

फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। फोन की बैटरी 4700mAh की है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। दमदार साउंड के लिए फोन में डॉल्बी ऐटमॉस भी दिया गया है। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS पर काम करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।