WhatsApp के नए फीचर से और मजेदार होगी चैटिंग, मेटा एआई करेगा कमाल whatsapp may soon bring a feature to generate ai powered chat wallpapers using meta ai, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp may soon bring a feature to generate ai powered chat wallpapers using meta ai

WhatsApp के नए फीचर से और मजेदार होगी चैटिंग, मेटा एआई करेगा कमाल

वॉट्सऐप के इस नए फीचर की मदद से यूजर एआई पावर्ड चैट वॉलपेपर जेनरेट कर सकते हैं। एआई पावर्ड वॉलपेपर को क्रिएट करने के लिए यूजर को मेटा एआई को टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देना होगा। यह फीचर अभी वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.15.10.70 में ऑफर किया जा रहा है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 09:58 AM
share Share
Follow Us on
WhatsApp के नए फीचर से और मजेदार होगी चैटिंग, मेटा एआई करेगा कमाल

वॉट्सऐप में इस साल कई नए फीचर्स की एंट्री हुई है और अभी भी यह सिलसिला जारी है। वॉट्सऐप के नए फीचर्स की लिस्ट में इस बार जो फीचर आया है, वह आपके चैटिंग एक्सपीरियंस को और बेहतरीन बनाने वाला है। नए फीचर की मदद से यूजर एआई पावर्ड चैट वॉलपेपर जेनरेट कर सकते हैं। पिछले हफ्ते इस फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.15.7 में देखा गया था। अब यह iOS के लिए भी आ गया है। WABetaInfo ने इस फीचर को टेस्टफ्लाइट ऐप पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.15.10.70 में देखा है।

WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

WABetaInfo ने इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इसमें आप देख सकते हैं कि कंपनी मेटा एआई की मदद से यूजर्स को चैट वॉलपेपर क्रिएट करने का ऑप्शन देने की तैयारी कर रही है। इस फीचर की मदद से यूजर सभी चैट के लिए एक जैसा या अलग-अलग चैट के लिए अलग तरह के वॉलपेपर को क्रिएट और सेट कर सकते हैं। एआई पावर्ड वॉलपेपर को क्रिएट करने के लिए यूजर को मेटा एआई को टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देना होगा।

बार-बार दे सकते हैं प्रॉम्प्ट

प्रॉम्प्ट एंटर करने के बाद मेटा एआई डिस्क्रिप्शन और फोन के डाइमेंशन के अनुसार कई सारे वॉलपेपर जेनरेट कर देगा। इन वॉलपेपर को स्क्रॉल इंटरफेस में ऑफर किया जाएगा ताकि यूजर इन्हें देख सकें और अपनी पसंद के वॉलपेपर को चैट स्क्रीन पर लगा सकें। पहली बार में दिखाए गए वॉलपेपर ऑप्शन के पसंद न आने पर यूजर ओरिजिनल प्रॉम्प्ट को मोडिफाइ करके मेटा एआई को नए वॉलपेपर क्रिएट करने के लिए कह सकते हैं।

ये भी पढ़ें:वनप्लस का जलवा, बैटरी के मामले में नंबर 1, पीछे छूटे ऐपल और सैमसंग के फोन

प्रॉम्प्ट चेंज करने से यूजर्स को वॉलपेपर के लिए थीम, कंपोजिशन और एलिमेंट्स को भी अडजस्ट करने की सुविधा मिलेगी, ताकि इस वॉलपेपर्स के नए सेट यूजर्स की पसंद के अनुसार फिट बैठें। पसंद किए गए वॉलपेपर में अगर थोड़ा और बदलाव करना है, तो इसके लिए फिर से मेटा एआई को प्रॉम्प्ट देना होगा।

बीटा टेस्टिंग के बाद आएगा स्टेबल अपडेट

वॉट्सऐप का यह नया फीचर उन यूजर्स के लिए काफी काम का है, जो अपने वॉलपेपर को पर्सनलाइज्ड टच देना चाहते हैं। बताते चलें कि वॉट्सऐप का यह फीचर अभी अंडर डिवेलपमेंट है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद कंपनी इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।