Airtel का तोहफा! अब ₹399 में मिलेगा सब कुछ; अनलिमिटेड इंटरनेट, कॉलिंग और 350+ TV चैनल मजा Good news Airtel users Now offer high speed internet 300 tv channels amazon prime and netflix benefits Airtel black plan, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Good news Airtel users Now offer high speed internet 300 tv channels amazon prime and netflix benefits Airtel black plan

Airtel का तोहफा! अब ₹399 में मिलेगा सब कुछ; अनलिमिटेड इंटरनेट, कॉलिंग और 350+ TV चैनल मजा

Airtel के यूजर्स के लिए अच्छी खबर है क्योंकि अब कंपनी 399 रुपये वाले Black Plan के साथ IPTV और ब्रॉडबैंड दोनों का कॉम्बो दे रहा हैं। इस प्लान में फाइबर ब्रॉडबैंड और अनलिमिटेड कॉल के लिए लैंडलाइन का फायदा मिलता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 12:45 PM
share Share
Follow Us on
Airtel का तोहफा! अब ₹399 में मिलेगा सब कुछ; अनलिमिटेड इंटरनेट, कॉलिंग और 350+ TV चैनल मजा

भारत में इंटरनेट और डिजिटल एंटरटेनमेंट की मांग तेजी से बढ़ रही है और इसी को ध्यान में रखते हुए Bharti Airtel ने अपने Black Plan के तहत अब IPTV (Internet Protocol Television) सेवा की पेशकश शुरू कर दी है। Airtel ने अब अपने सबसे बेसिक Airtel Black Plan में भी IPTV सेवा देना शुरू कर दी है। एयरटेल का यह प्लान मात्र 399 रुपये में उपलब्ध है और उन यूजर्स के लिए बहुत बढ़िया है जो कम बजट में IPTV का अनुभव लेना चाहते हैं।

हालांकि Airtel ने हाल ही में 100 Mbps Xstream Fiber प्लान्स भी लॉन्च किए थे, लेकिन इस 399 रुपये प्लान की घोषणा एक साइलेंट एंट्री के तौर पर की गई है। जानें इस प्लान में मिलने वाले सभी फायदों के बारे में:

Airtel Black के 399 रुपये वाले प्लान की डिटेल्स

Airtel Black के 399 रुपये का प्लान एक कॉम्बो प्लान है जिसमें तीन सेवाएं शामिल हैं। इस प्लान में फाइबर ब्रॉडबैंड का फायदा मिलता है जिसके साथ 10 Mbps तक की स्पीड मिलेगी। इसके साथ ही प्लान में लैंडलाइन फोन मिलता है जिसके जरिये यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:सिर्फ ₹579 में पूरे 56 दिन तक रिचार्ज से छुट्टी, रोज मिलेगा अनलिमिटेड डेटा-कॉल्स

इसके साथ ही अब इस प्लान में IPTV सर्विस (350 से ज्यादा टीवी चैनलों) का मजा मिलेगा। इस प्लान में अनलिमिटेड इंटरनेट दिया जा रहा है, लेकिन इसमें Fair Usage Policy (FUP) लागू है। यदि एक बिलिंग साइकिल में 3333GB डेटा का इस्तेमाल हो जाता है, तो इंटरनेट स्पीड घटाकर 1 Mbps कर दी जाती है।

इंस्टॉलेशन और हार्डवेयर कास्ट

इस सेवा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को 2,500 रुपये एडवांस में देने होंगे, जिसमें जरूरी हार्डवेयर और इंस्टॉलेशन की सुविधा शामिल है। खास बात यह है कि यह कीमत आगे के बिलों में एडजस्ट कर दी जाएगी। हालांकि इसमें हाई-स्पीड इंटरनेट या ओटीटी ऐप्स की सुविधा नहीं है, लेकिन फिर भी यह एक एंट्री-लेवल पैक के रूप में काफी आकर्षक है। अगर आप ज्यादा स्पीड या एंटरटेनमेंट फीचर्स चाहते हैं, तो कंपनी 599 के 699 रुपये से शुरू होने वाले अधिक प्रीमियम प्लान्स से रिचार्ज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:144Hz AMOLED डिस्प्ले, 7620mAh बैटरी, 12GB रैम के साथ आया Vivo का नया फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।