तीन 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी दमदार फीचर्स के साथ 15 मई को आ रहा Vivo का प्रीमियम फोन Vivo V50 Elite Edition India launch officially announced debut on 15 may have triple 50MP camera 6000mAh battery, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vivo V50 Elite Edition India launch officially announced debut on 15 may have triple 50MP camera 6000mAh battery

तीन 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी दमदार फीचर्स के साथ 15 मई को आ रहा Vivo का प्रीमियम फोन

Vivo V50 Elite Edition अपने प्रीमियम डिजाइन, दमदार कैमरा सेटअप और पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ मिड-प्रीमियम सेगमेंट में तगड़ी टक्कर देगा। यह फोन भारत में 15 मई को दस्तक देगा। लॉन्च से पहले जानें फोन के फीचर्स और कीमत:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 03:00 PM
share Share
Follow Us on
तीन 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी दमदार फीचर्स के साथ 15 मई को आ रहा Vivo का प्रीमियम फोन

Vivo ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि वह अपनी V50 सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo V50 Elite Edition भारत में 15 मई को लॉन्च करने जा रहा है। यह फोन दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा। Vivo की इस सीरीज में पहले से ही Vivo V50 और Vivo V50e शामिल हैं और अब Elite Edition तीसरा मॉडल होगा। खास बात है कि Vivo अपने किसी V सीरीज स्मार्टफोन को Elite Edition के नाम के साथ पेश कर रहा है।

Vivo ने अपने X (पूर्व में Twitter) पोस्ट में Vivo V50 Elite Edition का टीजर शेयर किया है, जिसमें डिवाइस के बैक पैनल पर "Elite Edition" की ब्रांडिंग देखी जा सकती है। इस बार Vivo ने डिवाइस के रियर कैमरा मॉड्यूल को नया लुक दिया है Elite Edition में सर्कुलर कैमरा आइलैंड देखने को मिलेगा। Vivo ने यह भी पुष्टि की है कि फोन में Zeiss के साथ को-इंजीनियर्ड कैमरे होंगे, जिससे यूजर्स को बेहतरीन फोटोग्राफी का अनुभव मिलेगा।

ये भी पढ़ें:Eye Comfort डिस्प्ले और पेन सपोर्ट के साथ तहलका मचाने आ रहा Alcatel का नया फोन

Vivo V50 Elite Edition के संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Vivo V50 Elite Edition में 6.77-इंच का FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट है। फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo V50 Elite Edition में ट्रिपल 50MP प्राइमरी कैमरा (Zeiss ऑप्टिक्स के साथ), फ्रंट में 50MP सेल्फी कैमरा है। फोन में 12GB तक की RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज है। Vivo V50 Elite Edition में 6000mAh की बड़ी बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और IP69 रेटिंग – डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस है।

Vivo V50 Elite Edition की कीमत और उपलब्धता

हालांकि Vivo ने अभी तक कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि Elite Edition की कीमत 35,000 से 40,000 के रुपये बीच हो सकती है। इससे पहले Vivo V50 की शुरुआती कीमत 34,999 रुपये और V50e की का प्राइस 28,999 रुपये रखा गया था।

ये भी पढ़ें:सरकार की चेतावनी: पाकिस्तान से जुड़ी सोशल मीडिया पोस्ट से रहें सतर्क, साइबर खतरा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।