अब भारत में धूम मचाएगी यह GPS वाली स्मार्टवॉच, फुल चार्ज में 15 दिन तक चलेगी, इतनी होगी कीमत amazfit bip 6 india launched soon with 15 days battery life and built in gps, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़amazfit bip 6 india launched soon with 15 days battery life and built in gps

अब भारत में धूम मचाएगी यह GPS वाली स्मार्टवॉच, फुल चार्ज में 15 दिन तक चलेगी, इतनी होगी कीमत

Amazfit जल्द ही भारत में अपनी BIP सीरीज की नए स्मार्टवॉच Amazfit Bip 6 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कहा जा रहा है कि इसमें बिल्ट-इन GPS के साथ 15 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। कितनी होगी कीमत और इसमें क्या होगा खास, डिटेल में जानिए सबकुछ…

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on

प्रोडक्ट्स के सुझाव

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

नई स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान है, तो बस कुछ दिन और इंतजार कर लीजिए। Amazfit जल्द ही भारत में अपनी BIP स्मार्टवॉच लाइनअप को अपडेट करने की योजना बना रहा है। इंडस्ट्री सोर्स के अनुसार, यह मॉडल Amazfit Bip 6 है, जिसे वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया है और अब यह अगले सप्ताह भारत में आ रहा है। यह अमेजफिट बिप 5 का अपग्रेड वर्जन होगा, जिसे 2023 में भारत में लॉन्च किया गया था। अपकमिंग अमेजफिट स्मार्टवॉच में क्या-क्या खास मिल सकता है, चलिए डिटेल में बताते हैं…

अब भारत में धूम मचाएगी यह GPS वाली स्मार्टवॉच, फुल चार्ज में 15 दिन तक चलेगी, इतनी होगी कीमत
amazfit bip 6

भारत मेमं जल्द लॉन्च होने वाली है Amazfit Bip 6

फिलहाल अमेजफिट बिप 6 की भारतीय लॉन्च डेट की सटीक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह अगले हफ्ते लॉन्च होगा। 91मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेजफिट बिप 6 में 2,000 निट्स डिस्प्ले होगा। यह स्मार्टवॉच के ग्लोबल वेरिएंट जैसा ही है।

इसमें 15 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलने की भी उम्मीद है। बता दें कि, ग्लोबल वेरिएंट नॉर्मल यूज के साथ 14 दिनों तक चल सकता है। यह बिल्ट-इन GPS के साथ भी आएगा, जो अमेजफिट की Bip सीरीज में पहली बार है। इसके कुछ रेंडर्स भी सामने आए हैं, जिसमें यह ग्लोबल वेरिएंट जैसा ही दिखता है। वॉच में चौकोर डायल डिजाइन है, जिसके किनारे पर दो बटन लगे हैं। यह स्मार्टवॉच वैश्विक स्तर पर चार कलर्स - ब्लैक, चारकोल, स्टोन और रेड में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:फ्री JioHotstar, डेली 2GB डेटा वाले पैसा वसूल प्लान, मिलेगी 365 दिन तक वैलिडिटी
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

Amazfit Bip 6 की कीमत और खासियत

अमेजफिट बिप 6 में 1.97 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 2,000 निट्स है। इसमें 340mAh की बैटरी है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह नॉर्मल यूज पर 14 दिन तक और हैवी यूज करने पर 6 दिन तक चल सकती है। स्मार्टवॉच में 140 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड हैं, जिनमें स्ट्रेंथ ट्रेनिंग मूवमेंट, साइकिलिंग, स्विमिंग, क्लाइम्बिंग, बॉक्सिंग, रेसलिंग और अन्य शामिल हैं। इसमें Zepp Coach नाम का एक बिल्ट-इन स्पोर्ट्स कोच भी है और यह स्ट्रावा, एडिडास रनिंग और गूगल फिट जैसे कई फिटनेस ऐप के साथ कम्पैटिबिलिटी रखता है।

इसमें ढेर सारे कई हेल्थ फीचर्स का सपोर्ट भी मिलता है, जिसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड-ऑक्सीजन SpO2 लेवल ट्रैकिंग, स्लीप हार्ट रेट ट्रैकिंग, दिन की झपकी, स्ट्रेस लेवल और बहुत कुछ शामिल है। अमेरिका में अमेजफिट बिप 6 की कीमत $79.99 (लगभग 6,800 रुपये) है। भारत में लॉन्च होने पर इसकी कीमत लगभग इतनी ही होने की उम्मीद है। बता दें कि पिछले मॉडल यानी Amazfit Bip 5 को देश में 7,499 रुपये में लॉन्च किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।