घने अंधेरे में भी लेगा एकदम क्लियर फोटो यह फोन, दावा- सिक्योरिटी कैमरे से भी तगड़ा है लेंस ulefone armor 28 pro with advance night vision camera launched better than Security cameras, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़ulefone armor 28 pro with advance night vision camera launched better than Security cameras

घने अंधेरे में भी लेगा एकदम क्लियर फोटो यह फोन, दावा- सिक्योरिटी कैमरे से भी तगड़ा है लेंस

Ulefone, अब Ulefone Armor 28 Pro स्मार्टफोन लेकर आया है। कंपनी का दावा है कि इसका कैमरा पारंपरिक सिक्योरिटी कैमरे से भी मजबूत है और यह घने अंधेरे में भी क्लियर फोटो खींचने में सक्षम है। कंपनी ने इस फोन में एडवांस नाइट विजन कैमरे का इस्तेमाल किया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 08:28 PM
share Share
Follow Us on
घने अंधेरे में भी लेगा एकदम क्लियर फोटो यह फोन, दावा- सिक्योरिटी कैमरे से भी तगड़ा है लेंस

अपने शक्तिशाली और मजबूत रग्ड स्मार्टफोन्स के लिए पॉपुलर Ulefone, अब एक और दमदार स्मार्टफोन लेकर आया है। हम बात कर रहे हैं Ulefone Armor 28 Pro की। कंपनी का दावा है कि इसका कैमरा पारंपरिक सिक्योरिटी कैमरे से भी मजबूत है, और यह घने अंधेरे में भी क्लियर फोटो खींचने में सक्षम है। दरअसल, कंपनी ने इस फोन में एडवांस नाइट विजन कैमरे का इस्तेमाल किया है। कितनी है इस फोन की कीमत और इसमें और क्या-क्या खूबियां है, चलिए जानते हैं...

यह फोन आज (12 मई) से वैश्विक स्तर पर अमेजन, अलीएक्सप्रेस और कंपनी के ऑफिशियल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस फोन को अलीएक्सप्रेस पर $399,99 (करीब 34 हजार रुपये) में बेचा जा रहा है।

ulefone armor 28 pro

फोन में लगा है एडवांस्ड नाइट विजन कैमरा सिस्टम

फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका इंडस्ट्री का सबसे दमदार अल्ट्रा इंफ्रारेड नाइट विजन फीचर है। दरअसल, फोन में 64 मेगापिक्सेल का नाइट विजन कैमरा है, जिसमें चार इंफ्रारेड एलईडी हैं।

ये भी पढ़ें:कमजोर नजर वालों के लिए WhatsApp लाया कमाल का फीचर, आसान करेगा यह काम

ओेमनीविजन OV64B सेंसर और कंपनी की एडवांस NightElf अल्ट्रा 3.0 एल्गोरिदम के साथ फोन का कैमरा घने अंधेरे में भी क्लैरिटी और ब्राइटनेस के साथ फोटो कैप्चर कर सकता है। कंपनी का कहना है कि पारंपरिक सिक्योरिटी कैमरे की तुलना में इससे ली गई तस्वीरों की डिटेलिंग और क्वालिटी कहीं ज्यादा बेहतर है।

ulefone armor 28 pro

नाइट विजन तकनीक का अलग-अलग कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि यूजर इसका यूज रात में सिक्टोरिटी के लिए, होटल में हिडन कैमरों का पता लगाने के लिए, फील्ड रेस्क्यू ऑपरेशन और वन्यजीवों की निगरानी के लिए या फिर शहर में बेहतरीन नाइट सीन्स को कैप्चर करने जैसे कामों के लिए किया जा सकता है।

फोन में क्या खास

यूलेफोन आर्मर 28 Pro में 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट है। सीरीज में शामिल 28 अल्ट्रा मॉडल में डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट है, जिसमें 16GB रैम के साथ 1TB तक स्टोरेज है। अल्ट्रा थर्मल वेरिएंट, एक एडवांस्ड थर्मल कैमरा पैक करता है। प्रोसेसर और स्टोरेज में अंतर के बावजूद, दोनों फोन में कई समानताएं भी हैं। दोनों में 6.58-इंच फुल एचडी प्लस 120 हर्ट्ज मेन डिस्प्ले और 1.04-इंच रियर डिस्प्ले है। दोनों ही डिस्प्ले एमोलेड हैं। दोनों 66W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10800 एमएएच बैटरी पैक करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।