खतरे में हैं करोड़ों iPhone और iPad यूजर्स, भारत सरकार ने जारी की चेतावनी, तुरंत करें ये काम Alert for iPhone and iPad users your are at risk of data theft Indian government issues warning check details, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Alert for iPhone and iPad users your are at risk of data theft Indian government issues warning check details

खतरे में हैं करोड़ों iPhone और iPad यूजर्स, भारत सरकार ने जारी की चेतावनी, तुरंत करें ये काम

यदि आप भी iPhone या iPad यूजर हैं, तो CERT-In की चेतावनी को गंभीरता से लें और तुरंत अपने डिवाइस को अपडेट करें, ताकि आप खुद को इन खतरनाक साइबर हमलों से सुरक्षित रख सकें।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on
खतरे में हैं करोड़ों iPhone और iPad यूजर्स, भारत सरकार ने जारी की चेतावनी, तुरंत करें ये काम

Alert for iPhone & iPad Users: भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In (Indian Computer Emergency Response Team) ने iPhone और iPad यूजर्स के लिए एक बड़ी सुरक्षा एडवायज़री जारी की है। एडवायजरी में Apple के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS और iPadOS में पाई गई कई खतरनाक खामियों (vulnerabilities) को उजागर किया गया है, जिन्हें साइबर अपराधी डिवाइस हैक करने, डेटा चुराने या डिवाइस को पूरी तरह से क्रैश करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

किन डिवाइसेज पर है सबसे ज्यादा खतरा?

CERT-In के मुताबिक, ये सिक्योरिटी खामियां उन डिवाइसेज़ को प्रभावित कर सकती हैं जो iOS 18.3 या उससे पुराने वर्जन पर चल रहे हैं। iPad डिवाइसेज में यह खतरा iPadOS 17.7.3 या 18.3 से पुराने वर्जन पर मौजूद है।

ये भी पढ़ें:Apple का ये फोन बना भारत का Best-Selling स्मार्टफोन, 3 महीने बिके 30 लाख फोन

खतरे में आने वाले डिवाइसेज की लिस्ट

- iPhone XS और उसके बाद के मॉडल

- iPad Pro (2nd Gen और उसके बाद के)

- iPad 6th Gen और उससे नए मॉडल

- iPad Air (3rd Gen और ऊपर)

- iPad mini 5th Gen और बाद के वर्जन

क्या है खतरा?

हैकर्स आपकी पर्सनल और फाइनेंशियल जानकारी चुरा सकते हैं। इसके साथ Apple के सिक्योरिटी फीचर्स को बायपास कर सकते हैं और मैलिशस कोड (Malware) चला सकते हैं।

क्या करें यूजर्स?

Apple ने इन खामियों के लिए सिक्योरिटी पैच जारी कर दिए हैं, इसलिए सभी यूजर्स से आग्रह है कि वे अपना iPhone या iPad तुरंत लेटेस्ट iOS/iPadOS वर्जन में अपडेट करें। इसके अलावा यूजर्स अनजान या अनवेरिफाइड ऐप्स डाउनलोड करने से बचें। किसी भी संदिग्ध लिंक या मैसेज पर क्लिक न करें।

ये भी पढ़ें:Airtel का तोहफा! अब ₹399 में मिलेगा सब कुछ; अनलिमिटेड इंटरनेट, कॉलिंग और 350+ TV

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।