Extreme Heat Alert Temperatures Expected to Exceed 45 C in Aligarh जेठ की तपिश शुरू, लू का अलर्ट, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsExtreme Heat Alert Temperatures Expected to Exceed 45 C in Aligarh

जेठ की तपिश शुरू, लू का अलर्ट

Aligarh News - फोटो, -चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं का शुरू हो चुका दौर -आने वाले

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 12 May 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
जेठ की तपिश शुरू, लू का अलर्ट

फोटो, -चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं का शुरू हो चुका दौर -आने वाले तीन-चार दिन में तापमान 5-6 डिग्री तक बढ़ेगा -इस सप्ताह 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाएगा तापमान अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जेठ की दस्तक के साथ ही मौसम ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। गर्म हवाएं और चिलचिलाती धूप जनजीवन को प्रभावित कर रही हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार से लू चलने का अलर्ट जारी किया है। इस सप्ताह तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की संभावना है। सोमवार को सूरज ने तल्खी दिखा दी। तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों का बाहर निकलना मुश्किल कर दिया।

दोपहर में तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार से पारा और चढ़ेगा। विभाग ने आने वाले तीन से चार दिनों के लिए हीटवेव (लू) का अलर्ट जारी किया है। अधिकतम तापमान 5 से 6 डिग्री तक बढ़ सकता है। रात का तापमान भी बढ़ेगा। धूल भरी तेज हवाओं के बावजूद तापमान में कमी की कोई उम्मीद नहीं है। उलटे इससे लू का असर बढ़ेगा। इन परिस्थितियों में मौसम विभाग ने आमजन को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक घर व कार्यस्थल में रहने की सलाह दी है। इधर, चिकित्सक अधिक पानी पीने, हल्के कपड़े पहनने और बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखने की अपील कर रहे हैं। सोमवार को अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।