ससुरालियों ने महिला को मारपीट कर घर से निकाला
Badaun News - कुंवरगांव में एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर मारपीट और गालीगलौज का आरोप लगाया है। पीड़िता सुखविंदर कौर ने कहा कि उसे दो साल से मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी है। उसने पुलिस में तहरीर दी, जिसके बाद मामला...

कुंवरगांव क्षेत्र से पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर मारपीट, गालीगलौज और घर से जबरन निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का कहना है कि दो साल से उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। कुंवरगांव के वार्ड संख्या 9 की रहने वाली सुखविंदर कौर उर्फ गुड़िया ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उनके जेठ सुनील सिंह, देवरानी ममता, भतीजे परवीन और बृजेश सिंह लगातार उन्हें झूठे आरोपों में फंसा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जब वह 2 मई को ससुराल पहुंची, तो सास और भतीजे ने दरवाजा बंद कर दिया और गालीगलौज करते हुए घर में घुसने से रोक दिया। जबरन घर में घुसने पर रात को जेठ ने हाथ पकड़कर निकाला और जेठानी ने लात मार दी। इसके बाद 3 मई को रात 11 बजे सभी ने मिलकर मारपीट करते हुए उन्हें घर से निकाल दिया। पीड़िता ने बताया कि तीन रातें वह पास में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला के घर रुकीं लेकिन किसी ने उन्हें वापस बुलाने की कोशिश नहीं की। मोहल्ले के लोग और दुकानदार इस घटनाक्रम के गवाह हैं। महिला का कहना है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है।पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।