दिवाई कार्यक्रम में पुरानी रंजिश को लेकर बवाल, महिला से छीना झपटी और मारपीट
Hardoi News - हरदोई के कुइयां गांव में दिवाली कार्यक्रम के दौरान पुरानी रंजिश के चलते विवाद हो गया। रामप्रताप ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उनके घर पर ईंटें फेंकी और उनकी पत्नी से चैन छीन ली। घटना का वीडियो वायरल...
हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में थाना बघौली क्षेत्र के कुइयां गांव में दिवाई कार्यक्रम के दौरान सोमवार रात करीब 8 बजे पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। पुलिस से शिकायत कर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है। कुइयां गांव निवासी रामप्रताप ने आरोप लगाया है कि कार्यक्रम के दौरान कृष्ण कुमार, मनोज, अमन और मानसिंह ने उनके घर पर ईंट के टुकड़े फेंके। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। रामप्रताप की तहरीर के अनुसार हमलावरों ने उनकी पत्नी रामगुनी की चैन व झाले छीन लिए। उनकी छोटी भौजाई सावित्री को भी पीटा।
मारपीट की पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि इस वीडियो की हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता। थाना पुलिस का कहना है कि जांच कर कारवाई होगी। वीडियो की भी जांच होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।