कमजोर नजर वालों के लिए WhatsApp लाया कमाल का फीचर, आसान करेगा यह काम whatsapp is working on increased contrast features check how its work, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp is working on increased contrast features check how its work

कमजोर नजर वालों के लिए WhatsApp लाया कमाल का फीचर, आसान करेगा यह काम

WhatsApp तेजी से अपने प्लेटफॉर्म को अपडेट कर रहा है। अब वॉट्सऐप एक नए एक्सेसिबिलिटी फीचर पर काम कर रहा है। हम बात कर रहे हैं इंक्रीज्ड कॉन्ट्रास्ट (Increased Contrast) फीचर की। इसे खासतौर से कमजोर नजर वाले यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
कमजोर नजर वालों के लिए WhatsApp लाया कमाल का फीचर, आसान करेगा यह काम

WhatsApp तेजी से अपने प्लेटफॉर्म को अपडेट कर रहा है। अब वॉट्सऐप एक नए एक्सेसिबिलिटी फीचर पर काम कर रहा है। हम बात कर रहे हैं इंक्रीज्ड कॉन्ट्रास्ट (Increased Contrast) फीचर की। वॉट्सऐप ने बीटा वर्जन के साथ इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसे खासतौर से कमजोर नजर वाले यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि उन्हें ऐप का इस्तेमाल करने में परेशानी न हो। कैसे काम करेगा नया फीचर, चलिए नजर डालते हैं सामने आई डिटेल पर...

कमजोर नजर वालों के काम आएगा यह फीचर

वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में इस फीचर के बारे में जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, हाई कॉन्ट्रास्ट मोड उन लोगों की मदद करता है जो कुछ खास कलर को देख नहीं पाते हैं। यह उम्र या खराब दृष्टि के कारण आंखों की बीमारियों से पीड़ित यूजर्स को लाभ पहुंचाता है। इसका उद्देश्य सभी के लिए वॉट्सऐप पढ़ने और उपयोग करने का एक आसान तरीका उपलब्ध कराना है।

whatsapp increased contrast
ये भी पढ़ें:अब भारत में धूम मचाएगी यह GPS वाली स्मार्टवॉच, फुल चार्ज में 15 दिन तक चलेगी

ऑन होने पर ऐसे काम करेगा नया फीचर

जब यह फीचर ऑन होता है, तो ऐप का इंटरफेस बदल जाता है। टेक्स्ट साफ हो जाते हैं और आइकन और बटन भी ज्यादा क्लियर हो जाते हैं। कलर डार्क और वाइब्रेंट हो जाते हैं। टेक्स्ट जैसी फोरग्राउंड चीजें डार्क कलर की हो जाती हैं, जबकि बैकग्राउंड हल्के या न्यूट्रल कलर के होते हैं। कॉन्ट्रास्ट की वजह से किसी के लिए भी मैसेज पढ़ना और बटन ढूंढ़ना आसान हो जाता है।

एक्सेसिबिलिटी के मामले में यह वॉट्सऐप का पहला कदम नहीं है। ऐप पहले से ही फॉन्ट साइज बदलने, स्क्रीन रीडर एक्सेस और वीडियो कैप्शन जैसे फंक्शन प्रदान करता है। ऐसे में कॉन्ट्रास्ट मोड एक और फंक्शन है, जो अलग-अलग जरूरतों वाले यूजर्स को फायदा पहुंचा सकता है।

फिलहाल फीचर डेवलपमेंट फेज में है

यह फीचर फिलहाल एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। यह अभी भी डेवलपमेंट फेज में है, इसलिए हो सकता है कि यह अभी तक अच्छी तरह से काम न कर रहा हो। फिलहाल इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है कि वॉट्सऐप इस फीचर को सभी के लिए कब तक रोलआउट करेगा, लेकिन चूंकि यह बीटा टेस्टिंग फेज में है, ऐसे में कहा जा सकता है कि इसे जल्द सभी के लिए रिलीज किया जा सकता है।

(फोटो क्रेडिट-newsmeter)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।