Massive Crowd at Pashi Baba Temple Fair on Buddha Purnima पासी बाबा स्थान के तालाब में स्नान करने से दूर होते चर्मरोग, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsMassive Crowd at Pashi Baba Temple Fair on Buddha Purnima

पासी बाबा स्थान के तालाब में स्नान करने से दूर होते चर्मरोग

Fatehpur News - -क्षेत्र के सिजौली गांव स्थित पासी बाबा हुआ दो दिवसीय मेला -क्षेत्र के सिजौली गांव स्थित पासी बाबा हुआ दो दिवसीय मेला

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 12 May 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
पासी बाबा स्थान के तालाब में स्नान करने से दूर होते चर्मरोग

जाफरगंज। बुद्ध पूर्णिमा पर क्षेत्र की सिजौली गांव स्थित पासी बाबा मन्दिर में दो दिवसीय मेले में जनपद के अलावा गैर जनपदों से आए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बेरीकेटिंग करना पड़ा। मान्यता है कि यहां आकर तालाब में स्नान कर मिट्टी चढ़ाने से कुष्ठ रोग के अलावा चर्मरोग ठीक हो जाते हैं। पासी बाबा, खाखी बाबा, एवं जंगली बाबा की समाधि पर लोग मिट्टी का डेला, मिठाई एवं गांजा चढ़ा कर मन्नत मांगते हैं। ऐसा करने से मनुष्य एवं जानवरों के चर्म रोग ठीक हो जाती है। मेले मे प्रज्ञा पिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विद्यालय माउंट आबू राजस्थान द्वारा संचालित स्थानीय सेवा केंद्र कानपुर बिनगंवा की बहनों द्वारा शिव संदेश प्रदर्शनी का सुंदर आयोजन किया गया।

थाना प्रभारी सुरेश कुमार पुलिस बल के जवानों के साथ मुस्तैद रहे। मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी की। मेला स्थल पर क्षेत्र के गांव की गौतम परिवार की महिलाएं शाम पहर दीपदान करती हैं। यह परंपरा वर्षो से जारी है। ग्रामीणों के मुताबिक जब से इस मेले की शुरुआत हुई है। तभी से दीपदान की परंपरा चली आ रही। जिसमें क्षत्रिय बिरादरी के गौतम परिवार की ही महिलाएं इसमें शामिल होती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।