तापमान बढ़ा तो जलस्रोतों की ओर वन्यजीवों की गतिविधियां हुईं तेज
Bijnor News - अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में गर्मी बढ़ने पर सैलानी वन्य जीवों के नजारे देखने पहुंच रहे हैं। वॉटर हाल के पास बाघ, हाथी, और अन्य जीवों को देखना आम हो गया है। विदेशी पर्यटक अपने मोबाइल में वन्य जीवों की...

अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में सैलानियों के लिए चढ़ता पारा मुफीद साबित हो रहा है। कई बार खाली लौटे सैलानियों को अमानगढ़ में खूब वन्य जीव दिख रहे हैं और वह अपने मोबाइल में टाइगर, भालू और हाथियों को कैद कर रहे हैं। सैलानियों को वॉटर हाल में पानी पीते टाइगर और मस्ती करते हाथियों का झुंड देखना आम हो गया है। अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी ने बिजनौर को विदेशों तक पहचान दिलाई है। देश के लोग ही नहीं विदेशी सैलानी भी अमानगढ़ में वन्य जीव देखने पहुंच रहे हैं। चढ़ता पारा सैलानियों के लिए मुफीद साबित हो रहा है और अमानगढ़ में बाघ से लेकर हाथी, गुलदार और भालू दिखना आम हो गया है।
अमानगढ़ में विदेशी सैलानी लगातार पहुंच कर वन्य जीवों को अपने मोबाइल में कैद कर रहे हैं। जैसे जैसे तापमान बढ़ रहा है तो जल स्रोत्रों के निकट वन्य जीव पहुंच रहे हैं। सैलानी भी वॉटर हाल के पास पहुंचकर वन्य जीवों का नजारा देख रहे हैं। अमानगढ़ में करीब 25 वॉटर हाल में पानी लबालब भरा है। तापमान बढ़ने पर वाटर हॉल के पास वन्यजीवों का झुंड पहुंचकर प्यास बुझा रहा है तो साथ ही हाथी पानी में अपने बच्चों के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं। हाथी अपने सूंड से कीचड़ अपने शरीर पर डाल रहे हैं ताकि गर्मी से राहत मिल सकें। अमानगढ़ में विदेशी पर्यटकों को वाटर हाल के पास बाघ, हाथी, हिरन, बंदर, लंगूर, जंगली सूकर से लेकर विदेशी पक्षी और तरह तरह के दुर्लभ वन्यजीव नजर आ रहे हैं। विदेशी पर्यटक अपने मोबाइल में वन्य जीवों की तस्वीर कैद कर रहे हैं। वॉटर हाल के पास थोड़ा रुकते ही वन्य जीव नजर आ जाते हैं। हाल ही में सैलानियों ने वाटर हाल के पास पानी पीते बाघ का फोटो अपने मोबाइल में कैद किया है। दिन में तपिश बढ़ने पर जलाशयों के पास वन्य जीव इकट्ठा हो रहे हैं और सैलानियों को आसानी से नजर आ रहे हैं। अमानढ़ में रोज 10 जंगल सफारी चल रही है। पर्यटक जंगल सफारी की एडवांस बुकिंग भी करा रहे हैं। वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए वन विभाग भी पूरी तरह मुस्तैद हैं। जंगल सफारी करने आ रहें सैलानियों की मानें तो सफारी के दौरान उन्हें आसानी से बाघ, हाथी, गुलदार, भालू आदि वन्यजीव दिखाई दे रहे हैं। 29 वॉटर हाल में भरा लबालब पानी तापमान बढ़ते ही जैसे ही दिन में तपिश बढ़ी तो वन्य जीव वॉटर हाल के पास आने लगे हैं। अमानगढ़ में 29 वाटर हाल में पानी लबालब भरा गया है। कुछ वाटर हाल के पास बोरिंग कराकर सोलर सिस्टम लगवा दिए गए हैं ताकि वाटर हाल को पानी से लबालब भरा जा सकें। इतना ही नहीं सभी वाटर हॉल में पर्याप्त पानी भरने के लिए वन विभाग के अधिकारी 6 टैंकर बनवा रहे हैं। इन टैंकर की मदद से वाटर हाल में पानी भरा जाएगा तथा पौधों की सिंचाई होगी। करीब 15 लाख रुपये टैंकर बनवाने पर खर्च होंगे। अमानगढ़ में वन्य जीव अमानगढ़ में 32 टाइगर, 115 हाथी, 65 गुलदार, 9 भालू है। सैलानियों को आए दिन अमानगढ़ में वन्य जीव नजर आ रहे हैं। इसके अलावा बंदर, लंगूर, हिरन, चीतल, जंगली सूकर, चंदन गो, गीदड़, विदेशी पक्षी, किंग कोबरा आदि वन्य जीव मौजूद हैं। वर्जन... अमानगढ़ में विदेशी सैलानियों को आए दिन बाघ, हाथी दिख रहे हैं। गर्मी बढ़ते ही वन्यजीव वाटर हाल के पास पहुंच रहे हैं। पर्यटक वन्यजीवों को वाटर हाल के पास अपने मोबाइल से फोटो ले रहे हैं। वॉटर हाल के पास प्यास बुझाने आ रहे वन्यजीव सैलानियों को आसानी से दिख रहे हैं। वन विभाग की टीम भी वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है। - अंशुमान मित्तल, एसडीओ बिजनौर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।