नाला निर्माण में अनियमितता, हल्का लेखपाल को हटाया
Sambhal News - डिप्टी कलेक्टर विनय मिश्रा ने शक्तिनगर में नाला निर्माण की जांच की और अनियमितताओं पर आपत्ति जताई। उन्होंने दोबारा निर्माण के आदेश दिए और स्कूल संचालक को चेतावनी दी कि यदि बैंक भवन मंगलवार तक नहीं...

डिप्टी कलेक्टर विनय मिश्रा ईओ के साथ सोमवार को शक्तिनगर नाला निर्माण देखने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नाला निर्माण पर आपत्ति जताई और दोबारा निर्माण के आदेश दिए। साथ ही स्कूल संचालक को मंगलवार की सुबह तक बैंक भवन न तोड़े जाने पर जेसीबी से तोड़े जाने की चेतावनी दी। नाला निर्माण में अनियमितता पर हल्का लेखपाल को हटा दिया गया। साथ कब्रिस्तान पहुंचने पर अतिक्रमण हटाए गए स्थान पर मलबा डाले जाने के आदेश दिए। शक्तिनगर में पिछले काफी समय से नाले का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए महांकुभ में जाने से पूर्व डिप्टी कलेक्टर विनय मिश्रा अतिक्रमण चिंहित करके गए थे और अतिक्रमण हटाकर नाला निर्माण के निर्देश देकर गए थे।
उनके जाने के बाद नाला निर्माण तो किया गया, लेकिन अधीनस्थों में इसमे खेल किया गया और नाले की पैमाईश में अनियमिता बरतते हुए निर्माण शुरू करा दिया। जबकि शक्तिनगर के लोग इसको लेकर रोष जताते रहे। नाले से निकली मिटटी को भी अधिकारियों की मिलीभगत से बेच दिया गया। यहां की मिटटी गांव मौलगढ़ में हो रहे सड़क निर्माण में डाली गई। महाकुंभ से लौटे डिप्टी कलेक्टर विनय मिश्रा ने पांच दिन पूर्व नाला निर्माण का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान स्कूल संचालक से अतिक्रमण की जद में आ रही बैंक के भवन को 24 घंटे के अंदर ध्वस्त करने के निर्देश दिए थे और नाला निर्माण पर आपत्ति जताई थी। सोमवार को एक बार फिर डिप्टी कलेक्टर विनय मिश्रा नगर पालिका ईओ के साथ शक्ति नगर के नाला निर्माण का निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होने नाला निर्माण में अनियमितताएं पाएं जाने पर आपत्ति जताई और दोबारा नाला निर्माण के आदेश दिए। वहीं, मौजूदा लेखपाल का स्थानांतरण कर दूसरे लेखपाल को हल्के पर तैनात किया। डिप्टी कलेक्टर निरीक्षण करते हुए जब एक स्कूल के पास पहुंचे तो अतिक्रमण न हटाने पर आपत्ति जताई। उन्होंने पांच दिन पूर्व बैंक का भवन 24 घंटे के अंदर स्कूल संचालक से ध्वस्त करने के निर्देश दिए थे। अब उन्होंने मंगलवार की सुबह भवन ध्वस्त न होते पर जेसीबी से ध्वस्त कराए जाने की चेतावनी दी है। इसके बाद वह रेलवे फाटक 35 बी के निकट बने कब्रिस्तान को देखने पहुंचे। महाकुंभ जाने से पूर्व वह यहां से भी अतिक्रमण हटाकर गए थे। अब उन्होंने नगरपालिका को इस स्थान पर टूट-फूट से निकले मलबे डालने के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।