झींगा व मछली फीड उत्पादन को मिलेगी रफ्तार, समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
झींगा व मछली फीड उत्पादन को मिलेगी रफ्तार, समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर झींगा व मछली फीड उत्पादन को मिलेगी रफ्तार, समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

झींगा व मछली फीड उत्पादन को मिलेगी रफ्तार, समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर नालंदा के पटेल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज और इजरायल के इंसेक्टिका बायोटेक ग्रुप आये साथ फोटो पटेल ग्रुप : समझौता ज्ञापन को दिखाते नालंदा के पटेल ग्रुफ ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष दिलीप पटेल और इजरायल के इंसेक्टिका बायोटेक ग्रुप के अध्यक्ष बेंजामिन एलाद रुबिन। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा स्थित निजी क्षेत्र के सबसे बड़े औद्योगिक समूह, पटेल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज ने इजरायल की पेटेंटेड तकनीकों का उपयोग करके झींगा और मछली फीड उत्पादों के विकास के लिए इजरायली बायोटेक प्रमुख, इंसेक्टिका बायोटेक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है।
समझौता ज्ञापन पर पटेल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष डॉ. दिलीप पटेल और इंसेक्टिका बायोटेक ग्रुप, इजरायल के अध्यक्ष बेंजामिन एलाद रुबिन ने हस्ताक्षर किए गए हैं। सिद्धार्थ मिश्रा, डॉ. अरुणेश कुमार और सीए कुणाल किशोर की उपस्थिति में पटना में समझौता ज्ञापन हुआ है। समझौता ज्ञापन से दोनों समूहों के बीच भारत-इजरायल संयुक्त उद्यमों की श्रृंखला के लिए उत्प्रेरक के रूप में काम करने की उम्मीद है। इससे झींगा और मछली फीड उत्पादन में बढ़ोतरी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।