7000mAh बैटरी, 120W चार्जिंग, धूम मचाने आ रहे रियलमी के दो फोन, 27 मई को होंगे लॉन्च realme gt 7 and realme gt 7t confirmed to come with 7000mah battery 120w fast charging, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme gt 7 and realme gt 7t confirmed to come with 7000mah battery 120w fast charging

7000mAh बैटरी, 120W चार्जिंग, धूम मचाने आ रहे रियलमी के दो फोन, 27 मई को होंगे लॉन्च

27 मई को, रियलमी अपने दो स्मार्टफोन Realme GT 7 और Realme GT 7T को वैश्विक स्तर पर लॉन्च करने वाली है। दोनों ही स्मार्टफोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी होगी। दोनों फोन 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे। फोन में और क्या-क्या खास होगा, डिटेल में जानिए

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 03:32 PM
share Share
Follow Us on

नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है, तो थोड़ा इंतजार कर लीजिए। रियलमी के दो धांसू स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। दरअसल, 27 मई को, रियलमी अपने दो स्मार्टफोन Realme GT 7 और Realme GT 7T को लॉन्च करने के लिए एक ग्लोबल लॉन्च इवेंट आयोजित करेगा। रियलमी पहले ही इनके डिजाइन का खुलासा कर चुकी है और अब धीरे-धीरे इनके स्पेसिफिकेशन को भी टीज कर रही है। अब कंपनी ने GT 7 सीरीज की बैटरी कैपेसिटी और चार्जिंग सपोर्ट का खुलासा करते हुए नए पोस्टर जारी किए। चलिए जानते हैं अपकमिंग फोन में हमें क्या-क्या खास मिलने वाला है...

7000mAh बैटरी, 120W चार्जिंग, धूम मचाने आ रहे रियलमी के दो फोन, 27 मई को होंगे लॉन्च

7000mAh के साथ आएंगे दोनों फोन

पोस्टर से पता चलता है कि Realme GT 7 और GT 7T दोनों ही स्मार्टफोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी होगी। दोनों फोन 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे। हालांकि, इसके बाकी के स्पेसिफिकेशन्स की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

Realme GT 7 और GT 7T को हाल ही में गीकबेंच बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर भी देखा गया था। लिस्टिंग से हिंट मिलता है कि GT 7 अपकमिंग डाइमेंसिटी 9400e चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है, जबकि 7T डाइमेंसिटी 8400 से लैस हो सकता है।

ये भी पढ़ें:Amazon पर सस्ते मिल रहे ये मोटोरोला फ्लिप फोन, एक समान कीमत में रेजर 40 और 50

रिपोर्ट के अनुसार, दोनों मॉडल में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला 6.78-इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर हो सकता है। फोन 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आ सकते हैं। उम्मीद है कि ये रियलमी यूआई 6 के साथ एंड्रॉयड 15 ओएस पर चलेंगे।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

दोनों फोन में मिलेगा दमदार कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी के लिए, Realme GT 7 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा, 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50-मेगापिक्सेल का टेलीफोटो लेंस शामिल है। वहीं, GT 7T में OIS के साथ 50-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा, 8-मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा हो सकता है। दोनों फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, 16-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलने की संभावना है।

GT 7T येलो, ब्लू और ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा, जबकि जीटी 7 ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।