Anil Kapoor Debunks Corruption Allegations Against Yashpal Arya Calls for Positive Dialogue जिला विकास प्राधिकरण पर लगाए आरोप बेबुनियाद : अनिल कपूर डब्बू, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsAnil Kapoor Debunks Corruption Allegations Against Yashpal Arya Calls for Positive Dialogue

जिला विकास प्राधिकरण पर लगाए आरोप बेबुनियाद : अनिल कपूर डब्बू

हल्द्वानी के मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि यदि कोई मामला है तो लिखित शिकायत की जाए। मुख्यमंत्री के आदेश पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 12 May 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
जिला विकास प्राधिकरण पर लगाए आरोप बेबुनियाद : अनिल कपूर डब्बू

हल्द्वानी, संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या के प्राधिकरण पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों को मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने बेबुनियाद बताया। सोमवार को मंडी परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि नेता प्रतिपक्ष ने भू माफियाओं के दबाव के चलते बौखलाहट में यह बात कही है। मंडी परिषद अध्यक्ष ने कहा कि भ्रष्टाचार का कोई मामला है तो उसकी लिखित शिकायत करें। इसके लिए सरकार के माध्यम से तत्काल कार्रवाई की जाएगी। बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद प्राधिकरण में शामिल नए क्षेत्रों में मानचित्र की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है।

नजूल संपत्ति और अवैध रूप से कॉलोनी और मकान का निर्माण कर रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। कांग्रेस हमेशा भ्रष्टाचार को बढ़ाव देने का काम करती है। कांग्रेस की पूर्व सीएम की भ्रष्टाचार की बातें कैमरे में कैद हो चुकी हैं। वहीं उनके पूर्व विधायक ने जोर जबरदस्ती से जिस संपत्ति पर कब्जा किया था, उसे प्रशासन ने छुड़वाया है। वहीं भ्रष्टाचारियों के खिलाफ विजिलेंस को कार्रवाई की छूट दी गई है। नेता प्रतिपक्ष से अनुरोध है कि अनर्गल आरोपों की जगह प्रदेश हित में सकारात्मक बात कर विकास में सहायक बनें। इस मौके पर महिला उद्यमिता विकास परिषद की अध्यक्ष रेनू अधिकारी मौजूद रहीं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।