7000mAh से लेकर 7300mAh तक की बैटरी वाले दमदार फोन, कैमरा और प्रोसेसर भी तगड़ा best smartphones available in india offering 7000mAh to 7300mah battery, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best smartphones available in india offering 7000mAh to 7300mah battery

7000mAh से लेकर 7300mAh तक की बैटरी वाले दमदार फोन, कैमरा और प्रोसेसर भी तगड़ा

7000mAh या इससे ज्यादा की बैटरी वाले फोन की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको इंडियन मार्केट में मौजूद कुछ बेस्ट डिवाइसेज के साथ बारे में बता रहे हैं। इन फोन में आपको सुपरफास्ट चार्जिंग, धांसू कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर भी देखने को मिलेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 02:53 PM
share Share
Follow Us on
7000mAh से लेकर 7300mAh तक की बैटरी वाले दमदार फोन, कैमरा और प्रोसेसर भी तगड़ा

यूजर नया स्मार्टफोन लेते वक्त बैटरी पर काफी ध्यान दे रहे हैं। हर यूजर चाहता है कि फोन की बैटरी बिना बार-बार चार्ज किए लंबा बैकअप दे। यही कारण है कि मार्केट में अब पावरफुल बैटरी वाले स्मार्टफोन के ऑप्शन काफी बढ़ गए हैं। रियलमी ने भी हाल में अपने 10000mAh की बैटरी वाले कॉन्सेप्ट फोन से पर्दा उठाया था। कुछ समय पहले तक 5000mAh से 6000mAh तक की बैटरी वाले फोन्स का बोलबाला था। इसके बाद 6500mAh की बैटरी वाले फोन भी आने लगे। अब टेक्नोलॉजी के और अडवांस्ड होने के साथ मार्केट में 7000mAh और इससे ज्यादा की बैटरी वाले फोन्स की भी एंट्री हो गई है।

अगर आप भी अपने लिए अपने लिए 7000mAh या इससे ज्यादा की बैटरी वाले फोन की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको इंडियन मार्केट में मौजूद कुछ बेस्ट डिवाइसेज के साथ बारे में बता रहे हैं। इन फोन में आपको सुपरफास्ट चार्जिंग, धांसू कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर भी देखने को मिलेगा।

VIVO T4 5G

वीवो का यह फोन पिछले महीने भारत में लॉन्च हुआ है। वीवो का यह फोन 7300mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 90W की फास्ट चार्जिंग को ऑफर करती है। इसमें रिवर्स और बाइपास चार्जिंग का भी फीचर दिया गया है। फोन के बाकी फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको 2392 x 1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.77 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। इसमें आपको 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक का UFS 2.2 स्टोरेज मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट दिया गया है।

Vivo T4

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए आपको इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। वीवो का यह फोन मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी (MIL-STD-810H) के साथ आता है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है।

iQOO Z10 5G

आइकू Z सीरीज के इस फोन की पिछले महीने ही भारत में एंट्री हुई है। कंपनी का यह फोन 7300mAh की पावरफुल बैटरी से लैस है। यह बैटरी 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में कंपनी 7.5 वॉट की रिवर्स्ड वायर्ड चार्जिंग भी दे रही है। इस फोन में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.77 इंत का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 5000 निट्स का है। फोन 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है।

iQOO Z10

फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा कंपनी इस फोन में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दे रही है। आइकू का यह फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है। फोन की बिल्ड क्वॉलिटी मिलिट्री ग्रेड है। साथ ही यह डिवाइस IP65 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है। इन्फ्रारेड सेंसर से लैस इस फोन में बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

OPPO K13 5G

ओप्पो K सीरीज का यह फोन भी पिछले महीने ही भारत में लॉन्च हुआ है। इस फोन में आपको 7000mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में कंपनी 6.67 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1200 निट्स का है।

ओप्पो K13

फोन 8जीबी की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। फोन में आपको स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। ओप्पो का यह 5G फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है।

ये भी पढ़ें:बड़ा धमाका करने के मूड में वनप्लस, नए फोन में मिल सकता 200MP का कैमरा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।