सड़क पार कर रही महिला को बाइक ने कुचला, मौत
Gangapar News - फूलपुर। बेटी के घर जा रही महिला बस से उतरने के बाद सड़क पार कर

बेटी के घर जा रही महिला बस से उतरने के बाद सड़क पार कर रही थी। इस बीच सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। उधर सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फूलपुर कोतवाली अन्तर्गत सराय शेषपीर उर्फ सलमापुर गांव निवासी अर्जुन प्रसाद की तीन पुत्रियां व दो पुत्र हैं। इनमें से एक पुत्री का घर क्षेत्र के ही सावडीह गांव में है। उनकी पत्नी श्यामकली सोमवार लगभग तीन बजे बेटी से मिलने उसके घर निकली थी।
जैसे ही वह प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग पर बस से उतर सड़क पार करने लगी वैसे ही फूलपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच बाइक सवार बाइक छोड़ भाग निकला। सूचना जब बेटी के घर व महिला के गांव पहुंची तो कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।