Empowering Women Nari Ek-Roop Anek Program Held at Ajmani International School अजमानी के छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsEmpowering Women Nari Ek-Roop Anek Program Held at Ajmani International School

अजमानी के छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में अजमानी इंटरनेशनल स्कूल में ‘नारी एक-रूप अनेक’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का थीम ‘रिवाइविंग ड्रीम्स’ था, जिसमें महिलाओं को अपने सपने पुनर्जीवित करने का अवसर मिला। प्रबंध...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 13 May 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
अजमानी के छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

लखीमपुर। अजमानी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में ‘नारी एक-रूप अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही इस कार्यक्रम का थीम ‘रिवाइविंग ड्रीम्स रखा गया। जिसमें नारी को अपने सपने पुनर्जीवित करने का भरपूर अवसर प्रदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रेड वन के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने वेलकम डांस से किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रबंध निदेशिका हरविंदर कौर ने भरपूर संस्कार और अनुशासन की कड़ी को भी मजबूत करने की अपील की। प्रबंध निदेशिका हरविंदर कौर ने माताओं के साथ मिलकर मातृ दिवस के अवसर पर केक कटिंग भी की। इससे बच्चों में उल्लास और उमंग भर गया। अजमानी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में अपने क्लासिकल डांस की प्रस्तुति से माताओं ने भी खूब जलवे बिखेरे।

कार्यक्रम का संचालन मिस वंशिका पाहवा और अंशिका महेन्द्रा ने किया। सभी कार्यक्रम प्रधानाचार्य प्रिंस सलूजा की देखरेख में संपन्न हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।