बड़ा धमाका करने के मूड में OnePlus, नए फोन में मिल सकता 200MP का कैमरा, प्रोसेसर भी तगड़ा oneplus 15 may come with 200mp periscope telephoto camera and snapdragon 8 elite 2 processor, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus 15 may come with 200mp periscope telephoto camera and snapdragon 8 elite 2 processor

बड़ा धमाका करने के मूड में OnePlus, नए फोन में मिल सकता 200MP का कैमरा, प्रोसेसर भी तगड़ा

वनप्लस 15 (OnePlus 15) के बारे में चर्चा शुरू गई है। लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का यब फोन 200MP के पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस के साथ आ सकता है। फोन में कंपनी 6500mAh के आसपास की बैटरी दे सकती है। फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ आ सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 12:55 PM
share Share
Follow Us on
बड़ा धमाका करने के मूड में OnePlus, नए फोन में मिल सकता 200MP का कैमरा, प्रोसेसर भी तगड़ा

OnePlus 13T ने कुछ दिन पहले ही मार्केट में एंट्री की है। भारत में यह फोन वनप्लस 13s के नाम से जल्द लॉन्च हो सकता है। इसी बीच वनप्लस के एक और नए फोन की चर्चा शुरू हो गई है, जिससे यूजर काफी एक्साइटेड हैं। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम OnePlus 15 है। कयह फोन फ्लैगशिप-लेवल की परफॉर्मेंस दे सकता है। इसमें कंपनी प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 एलीट 2 चिपसेट दे सकती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है।

200 मेगापिक्सल के पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस
वनप्लस 15 के बारे में आई डिजिटल चैट स्टेशन की नई लीक में दावा किया गया है। फोन में कंपनी शानदार जूम ऑफर करने वाली है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फोन 200 मेगापिक्सल के पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस से लैस हो सकता है। फोन के डिजाइन के बारे में कहा जा रहा है कि यह काफी लाइटवेट और स्लीक डिजाइन के साथ आ सकता है।

मिल सकती है 6500mAh के आसपास की बैटरी
फोन को पावर देने के लिए कंपनी इसमें कंपनी 6500mAh के आसपास की बैटरी दे सकती है। लीक की मानें, तो वनप्लस 15 का प्रोटोटाइप 1.5K रेजॉलूशन वाले 6.78 इंच के फ्लैट LTPO डिस्प्ले से लैस है। फोन LIPO टेक्नोलॉजी के साथ आएगा, जिससे फोन में आपको अल्ट्रा-स्लिम बेजल्स और बेहतर फ्रंट सिमेट्री देखने को मिल सकती है।

पिछले महीने लॉन्च हुआ था वनप्लस 13T

वनप्लस 13T पिछले महीने चीन में लॉन्च हुआ है। यह फोन भारत में वनप्लस 13s के नाम से जल्द एंट्री कर सकती है। फीचर्स की बात करें, तो वनप्लस 13T में आपको 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.32 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। यह 8T LTPO AMOLED 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:वॉट्सऐप के नए फीचर से और मजेदार होगी चैटिंग, मेटा एआई करेगा कमाल

फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। फोन में दी गई बैटरी 6260mAh की है, जो 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन IP65 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है। फोन में बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।