मामूली बात पर दंपती को पीटकर किया घायल
Kausambi News - मंझनपुर के रहौनी में नौ मई को एक दंपती पर हमले के आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। रामप्रसाद सरोज ने बताया कि राजकुमार और उसके साथियों ने उसे पीटा और उसकी पत्नी और साले को भी घायल कर...

मंझनपुर, संवाददाता चरवा थाना के रहौनी (जलालपुर शाना) में नौ मई को दंपती की पिटाई के आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। चरवा थाना क्षेत्र के रहौनी (जलालपुर शाना) निवासी रामप्रसाद सरोज पुत्र स्व. सुग्गन ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गांव के ही राजकुमार, रंजीत आदि उससे रंजिश रखते हैं। नौ मई को वह दरवाजे पर बैठा था। इसी दौरान राजकुमार अपने साथी रंजीत, कृष्णा, मन्ना, शशिप्रकाश और सुईया के साथ आया और गाली-गलौज करते हुए उसको पीटने लगा। बीचबचाव के लिए उसकी पत्नी व साला आए तो उनको भी घायल कर दिया। साथ ही जान से मार देने की धमकी दी।
पुलिस ने जांच के बाद राजकुमार की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।