Massive Fire Breaks Out in Varanasi Printing Press LPG Cylinder Explosions Intensify Blaze गायत्री नगर में प्रिंटिंग प्रेस में लगी आग, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsMassive Fire Breaks Out in Varanasi Printing Press LPG Cylinder Explosions Intensify Blaze

गायत्री नगर में प्रिंटिंग प्रेस में लगी आग

Varanasi News - वाराणसी के गायत्री नगर कॉलोनी में सोमवार सुबह एक प्रिंटिंग प्रेस में आग लग गई। चार कामर्शियल LPG सिलेंडरों में विस्फोट के कारण आग विकराल हो गई। दमकल को आग बुझाने में दो घंटे लगे, लेकिन तब तक प्रिंटिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 13 May 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
गायत्री नगर में प्रिंटिंग प्रेस में लगी आग

वाराणसी, हिन्दुस्तान टीम। जिला मानसिक अस्पताल से सटे गायत्री नगर कॉलोनी में सोमवार सुबह करीब दस बजे एक प्रिंटिंग प्रेस में आग लग गई। इस दौरान वहां रखे चार कामर्शियल एलपीजी सिलेंडरों में धमाका होने से लपटें इतनी विकराल हो गईं कि उन पर काबू पाने में दमकल के चार वाहनों को करीब दो घंटे लगे। प्रिंटिंग प्रेस मालिक के अनुसार शार्ट सर्किट से अगलगी की आशंका है। खजुरी निवासी राजीव रस्तोगी का गायत्री नगर कॉलोनी में करीब तीन बिस्वा के प्लॉट में प्रिंटिंग प्रेस था। टीन शेड में बने प्रिंटिंग प्रेस में कार्ड और पोस्टर आदि की छपाई होती थी।

रोज की तरह सुबह दस बजे कर्मचारी पहुंचे और साफ-सफाई में जुटे थे। रविवार को कागज के 25 रोल आये थे। उसी रोल के पास से अचानक तेज धुआं उठने लगा। देखते ही देखते कागज में लगी आग तेजी से फैलने लगी। कर्मचारियों के शोर मचाने पर लोग पहुंचे, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर चेतगंज फायर स्टेशन से दमकल के चार वाहन मौके पर भेजे गये। टीन शेड में 16 कामर्शियल गैस सिलेंडर रखे थे, जिसमें 6 खाली थे। 10 भरे सिलेंडर में से चार तेज धमाके के साथ फट गए। इससे आग और विकराल हो गई। लोग सहम गये। दमकल के वाहनों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक पूरा प्रिंटिंग प्रेस जलकर नष्ट हो चुका था। आग बुझाने में नागरिक सुरक्षा कलेक्ट्रेट प्रखंड के डिविजनल वार्डेन संजय कुमार राय के साथ अन्य स्वयंसेवक भी जुटे थे। मौके पर कैंट पुलिस तैनात रही। आसपास के घरों के लोगों में दहशत घटना के दौरान सिलेंडरों में विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के घरों के लोग दहशत में आ गए। वह इस बात से सहम गए कि कहीं आग फैल न जाए। हालांकि इस दौरान उन्हें पुलिस और फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने आश्वस्त किया कि उनके घरों को कोई नुकसान नहीं होगा। आग बुझाने के उपकरण काम नहीं आए प्रिंटिंग प्रेस में आग बुझाने के लिए पर्याप्त संख्या में उपकरण तो रखे थे लेकिन जानकारी के अभाव में कर्मचारी उसका इस्तेमाल नहीं कर सके। कर्मचारियों को उपकरण चलाने नहीं आया। अगर वे प्रशिक्षित होते, आग की शुरुआत में इन उपकरणों की मदद से काबू पा लेते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।