केरल : अपने परिवार के चार सदस्यों की हत्या में व्यक्ति दोषी करार
केरल की एक अदालत ने एक व्यक्ति को उसके माता-पिता और परिवार के तीन अन्य लोगों की हत्या का दोषी ठहराया है। यह मामला आठ साल पहले तिरुवनंतपुरम के पास नंथनकोड में हुआ था। आरोपी ने हत्या करने का कारण अपने...

केरल की एक अदालत ने सोमवार को अपने माता-पिता समेत परिवार के चार लोगों की हत्या करने का एक व्यक्ति को दोषी ठहराया। मामला आठ साल पहले तिरुवनंतपुरम के पास नंथनकोड का है। तिरुवनंतपुरम के अतिरिक्त सत्र अदालत ने यह फैसला सुनाया। सजा पर बहस मंगलवार को होगी। केरल के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के पास बेन्स कंपाउंड में नौ अप्रैल 2017 को प्रोफेसर ए. राजा थंकम, उनकी पत्नी डॉ. जीन पद्मा (58), उनकी बेटी कैरोलीन (26) और एक रिश्तेदार ललिता (70) की उनके घर में हत्या कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार, कैडेल जीनसन राजा ने अपने माता-पिता, बहन और एक रिश्तेदार की बेरहमी से हत्या कर दी।
इन हत्याओं के दो दिन बाद कैडेल जीनसन को गिरफ्तार किया गया था और तब से वह पुलिस हिरासत में था। जांच के दौरान आरोपी ने बताया कि वह परामनोविज्ञान और सूक्ष्म प्रक्षेपण में विश्वास करता है। आरोपी ने पुलिस के सामने दावा किया कि इन्हीं विश्वासों के कारण उसने हत्याएं कीं। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक योजना उसके पिता की हत्या करने की थी, जो लगातार उसकी उपेक्षा कर रहे थे और बाद में उसने अन्य लोगों की भी हत्या कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।