दो भट्ठियां तोड़ी गईं, छह क्विंटल जावा महुआ नष्ट
गढ़वा के सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अवैध देशी शराब के खिलाफ अभियान जारी रखा। सोमवार को पतरिया गांव में दो बड़ी शराब भट्ठियों को नष्ट किया गया और 600 किलोग्राम अर्द्ध निर्मित शराब और 20 लीटर...

गढ़वा, प्रतिनिधि। अवैध देशी शराब के कारोबारियों के विरुद्ध सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार का अभियान जहर पर कहर लगातार जारी है। सोमवार को बिशनपुरा मझिआंव रोड स्थित पतरिया गांव में बांकी नदी के किनारे चोरी छुपे चल रही दो अवैध शराब निर्माण की बड़ी भट्ठियों को नष्ट कर दिया गया। उस दौरान लगभग 600 किलोग्राम अर्द्ध निर्मित शराब (महुआ जावा) व लगभग 20 लीटर निर्मित शराब को बहा दिया गया। दरअसल एसडीएम के हेल्पलाइन नंबर पर लगातार विधि व्यवस्था से जुड़े मुद्दों को लेकर गोपनीय सूचनायें प्राप्त होती रहतीं हैं। उसी के आलोक में या तो संबंधित अधीनस्थ अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाता है या फिर क्षेत्र भ्रमण के दौरान एसडीएम द्वारा स्वयं छापेमारी की जाती है।
उसी क्रम में छापेमारी के दौरान एसडीएम ने अपने अंगरक्षकों व स्टाफ की मदद से कार्रवाई की है। छापेमारी के दौरान शराब भट्ठियों के पास में ही बांकी नदी के किनारे पूरी भीड़ लगाकर चल रहे जुए के अड्डे से एक दर्जन जुआरियों को भी खदेड़ा गया। एसडीएम द्वारा हर दिन किसी न किसी क्षेत्र में किए जा रहे क्षेत्र भ्रमण और औचक छापेमारी से अराजक तत्वों के मन में भय बन रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।